scriptFestival special train by Railway : त्योहारी सीजन के लिए रेलवे ने की तैयारी, चलाईं जाएंगे ये स्पेशल ट्रेन | Railway will run festival special train in festive season | Patrika News
मेरठ

Festival special train by Railway : त्योहारी सीजन के लिए रेलवे ने की तैयारी, चलाईं जाएंगे ये स्पेशल ट्रेन

Festival special train by Railway आने वाले त्योहारी सीजन के लिए रेलवे भी अपनी तैयारी पूरी कर रही है। त्योहारी सीजन में घर जाने के लिए यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगी। त्योहार सीजन में रेलवे 4 अक्टूबर से 11 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन चलाएगी। इससे जहां लोग त्योहार के मौके पर अपने परिजनों के पास सुगमता से पहुंच सकेंगे वहीं उनको यात्रा में भी अधिक परेशानी नहीं उठानी होगी।

मेरठSep 17, 2022 / 12:18 pm

Kamta Tripathi

Festival Special Train : त्योहारी सीजन के लिए रेलवे ने की ये तैयारी, चलाईं जाएंगे ये स्पेशल ट्रेन

Festival Special Train : त्योहारी सीजन के लिए रेलवे ने की ये तैयारी, चलाईं जाएंगे ये स्पेशल ट्रेन

Festival special train by Railway रेलवे आगामी त्योहारी सीजन पर लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी। इसमें एक स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से उधमपुर के लिए मेरठ होते हुए हफ्ते में दो दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 01671 आनंद विहार तीन अक्टूबर को उधमपुर के लिए चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन आगामी 10 नवंबर तक रहेगा। ये स्पेशल ट्रेन असनंद विहार टर्मिनल से सोमवार और बृहस्पतिवार को रात्रि 11.00 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 12 बजे उधमपुर पहुंचेगी। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन संख्या 01672 उधमपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए चार अक्टूबर से 11 नवंबर तक संचालित होगी। यह स्पेशल ट्रेन आरक्षित श्रेणी की होगी।
उधमपुर से ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को रात 10.10 बजे रवाना होगी। जो दूसरे दिन सुबह 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का स्टापेज ग़ाज़ियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी,लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी तथा जम्मूतवी स्टेशनों पर होगा। आनंद विहार से एक स्पेशल ट्रेन लखनऊ के लिए पांच अक्टूबर से सप्ताह में एक दिन आरंभ हो रही है। ट्रेन संख्या 04494 आनंद विहार टर्मिनल पांच अक्टूबर से नौ नवंबर तक संचालित होगी। यह स्पेशल ट्रेन बुधवार को आनंद विहार से टर्मिनल से रात्रि 09.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें

आगामी त्यौहारों को लेकर मंडलायुक्त ने की अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक

वापसी में ट्रेन संख्या 04493 लखनऊ से आनंद विहार के लिए चार अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। लखनऊ से शाम 7.05 बजे चल कर यह कर अगले दिन सुबह 5.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन मार्ग में ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । मेरठ से लखनऊ जाने वाले यात्री इस ट्रेन को गाजियाबाद से पकड़ सकेंगे।

Hindi News/ Meerut / Festival special train by Railway : त्योहारी सीजन के लिए रेलवे ने की तैयारी, चलाईं जाएंगे ये स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो