scriptरामलला को एक और तारीख मिलने पर इस मुस्लिम महिला नेता ने कहा- यह कांग्रेसियों का षडयंत्र, कांग्रेस आैर जिन्ना को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो | SC next date on Ramlalla, muslim leader said against congress | Patrika News
मेरठ

रामलला को एक और तारीख मिलने पर इस मुस्लिम महिला नेता ने कहा- यह कांग्रेसियों का षडयंत्र, कांग्रेस आैर जिन्ना को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

कहा- कांग्रेस शुरू से देश के विभाजन के पक्ष में रही

मेरठJan 10, 2019 / 04:29 pm

sanjay sharma

meerut

रामलला को एक और तारीख मिलने पर मुस्लिम महिला नेता ने कहा- यह कांग्रेसियों का षडयंत्र, कांग्रेस आैर जिन्ना को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

मेरठ। अयोध्या में टेंट में विराजमान रामलला को सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक और तारीख मिल गई। रामलला को अब 29 जनवरी तक और इंतजार करना होगा। सुप्रीम कोर्ट में आज देश के बहुप्रतीक्षित अयोध्या विवाद केस को लेकर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ ने देश के संवेदनशील मसले राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर सुबह 10.30 बजे से सुनवाई शुरू की। इस पीठ में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा न्यायमूर्ति एसए बोबडे, न्यायमूर्ति एनवी रमण, न्यायमूर्ति उदय यू ललित और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ शामिल थे। थोड़ी बहस के बाद कोर्ट ने कहा कि 29 जनवरी को नई बेंच का गठन किया जाएगा, इसके बाद ही सुनवाई संभव हो सकेगी।
यह भी पढ़ेंः मिलिए इस चिकित्सक से जो 25 साल से कर रहे हैं ये नेक काम, गरीब ही नहीं अमीर भी इनके पीछे, देखें वीडियो

कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया

वहीं इस मामले में तिथि आगे बढ़ाए जाने पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय सह संयोजिका शाहीन परवेज फिर से मुखर हो उठी हैं। उन्होंने राम मंदिर मसले पर हल न निकलने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह सब कांग्रेस के इशारे पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से देश के विभाजन के पक्ष में रही है। उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर बनता है तो हिन्दू और मुस्लिम दोनों भाई एक होकर इस देश में रहेंगे, जबकि कांग्रेस ऐसा हरगिज नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज बरसों से इंतजार कर रहे हैं कि रामलला को टेंट से मुक्ति कब मिलेगी। मगर देश की सियासत ऐसा नहीं चाहती।
यह भी पढ़ेंः मंत्री आेमप्रकाश राजभर ने भाजपा के सवर्ण आरक्षण पर निशाना साधा, कह ही ये बड़ी बात

सरकार भाजपा की, खेल कांग्रेस का

उन्होंने कहा कि सरकार इस समय भले ही भाजपा की है, लेकिन सारा खेल कांग्रेस के द्वारा खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि वकीलों और मुस्लिम पक्ष के ऊपर कांग्रेस ने हाथ रखा हुआ है। कहा जाता है कि देश को आजादी मिल चुकी है, लेकिन आज यह साबित हो गया कि देश को आजादी आज भी नहीं मिली। देश का विभाजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज हम मुस्लिम राष्ट्रीय एकता मंच के सौजन्य से देश में एकता-भाईचारा कायम करने की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसे में हमारी कोशिशों को पलीता लगाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन्ना कांग्रेस के रूप में अपना बीज छोड़कर गया था जो कि आज देश में पेड़ बन चुका है। यह कांग्रेस रूपी पेड़ देश में बिगाड़ पैदा कर रही है।

Hindi News / Meerut / रामलला को एक और तारीख मिलने पर इस मुस्लिम महिला नेता ने कहा- यह कांग्रेसियों का षडयंत्र, कांग्रेस आैर जिन्ना को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो