
मेरठ के बदमाश गाजियाबाद में प्लानिंग करने पहुंचे थे ताकि लूट तब की जा सके जब कैश ज्यादा हो। बदमाशों को यह जानकारी कैसे मिली ये जानना भी दिलचस्प है।
गाजियाबाद में फुलप्रुफ प्लानिंग बनाकर मेरठ में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। लूट के लिए बदमाशों ने खास योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत की। काफी खोजबीन के बाद, पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और अन्य पकड़े गए। 16 अक्टूबर को शराब सेल्समैन अंकुर सोम से लूट करने वाला बदमाश सौरभ दूसरी वारदात के लिए जा रहा था।
यह जानना महत्वपूर्ण था कि सौरभ को सेल्समैन के कैश के बारे में कैसे पता चला। इस पर पुलिस ने और जांच की और मनेन्द्र नाम के एक मुखबिर का नाम सामने आया, जो शराब के ठेके पर काम करता था। मनेन्द्र ने सौरभ को बताया कि अंकुर पैसे लेकर निकल चुका है। इसके बाद सौरभ, हरित और सुमित ने मिलकर लूट की। शुरू में लूट की राशि पांच लाख बताई गई, लेकिन बाद में यह लगभग दो लाख 90 हजार निकली। बदमाशों ने इस पैसे से ब्रांडेड कपड़े और एक मोबाइल फोन भी खरीदे। लूट में सुमित के एक साथी अजय की भी अहम भूमिका थी, जिसने बाइक की व्यवस्था की थी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस अब सुमित और अजय की तलाश कर रही है। बदमाशों के कब्जे से लूट की राशि, मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। मनेन्द्र ने लूट की जानकारी दी थी, जिसके बाद यह वारदात संभव हुई।
Updated on:
21 Oct 2024 04:21 pm
Published on:
21 Oct 2024 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
