एक्सपायर डेट मिटाकर बेचा जा रहा था सामान
पुलिस को गोदाम की जानकारी मिली थी और जब उन्होंने छापा मारा, तो वहां कई बड़ी कंपनियों के कोल्ड ड्रिंक्स और जूस के टिन और बोतलें पाई गईं। पूछताछ के दौरान गोदाम मालिक कंकुल गोयल ने बताया कि उन्होंने एक्सपायर डेट मिटा दी थी और नई डेट डालने की योजना थी। यह भी सामने आया कि शहर के होटल और रेस्टोरेंट एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक खरीद रहे थे। जो बाजार में 40 रुपये का बिकता है वह उन्हें महज 8 रुपये में मिल रहा था।
2022 की एक्सपायर डेट की मिलीं बोतलें
खाद्य विभाग की नाकामी भी इस मामले में उजागर हुई है क्योंकि ये गोदाम कई वर्षों से एक्सपायर सामान सप्लाई कर रहा था। कुछ बोतलें ऐसी मिलीं जिन पर 2022 की एक्सपायर डेट लिखी थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा ने कहा कि उन्होंने सभी एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक और एक्सपायर आइटम को नष्ट करने का आदेश दिया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और होटल-रेस्टोरेंट के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। गोदाम मालिक और अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह घटना लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए एक गंभीर चेतावनी है।