scriptकहीं आप भी तो नहीं पी रहे एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक, दिवाली में बाजार में उतारी जानी थी खेप, फिर.. | Are you also drinking expired cold drinks large consignment was to be released in the market during Diwali in meerut | Patrika News
मेरठ

कहीं आप भी तो नहीं पी रहे एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक, दिवाली में बाजार में उतारी जानी थी खेप, फिर..

मेरठ पुलिस ने हाल ही में एक गोदाम पर छापा मारा जहां बड़ी मात्रा में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक्स, जूस और पानी के पैकेट पाए गए। उन्हें थिनर से मिटाकर नई एक्सपायर डेट डालने की योजना बनाई जा रही थी।

मेरठOct 24, 2024 / 10:26 am

Prateek Pandey

expiery cold drink in meerut
दीपावली के मौके पर यदि आप मेहमानों को कोल्ड ड्रिंक्स या जूस पिलाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं। उत्तर प्रदेश के मेरठ सदर बाजार थाना क्षेत्र के गंज बाजार में मिले इस गोदाम से यह पता चला है कि यहां लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। गोदाम में रखी सभी वस्तुएं और एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक थीं।

एक्सपायर डेट मिटाकर बेचा जा रहा था सामान

पुलिस को गोदाम की जानकारी मिली थी और जब उन्होंने छापा मारा, तो वहां कई बड़ी कंपनियों के कोल्ड ड्रिंक्स और जूस के टिन और बोतलें पाई गईं। पूछताछ के दौरान गोदाम मालिक कंकुल गोयल ने बताया कि उन्होंने एक्सपायर डेट मिटा दी थी और नई डेट डालने की योजना थी। यह भी सामने आया कि शहर के होटल और रेस्टोरेंट एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक खरीद रहे थे। जो बाजार में 40 रुपये का बिकता है वह उन्हें महज 8 रुपये में मिल रहा था।
यह भी पढ़ें

वाराणसी में शुरू हुआ बंगाल क्रूज, फाइव स्टार सुविधाओं के साथ टूरिज्म बढ़ाने की तैयारी

2022 की एक्सपायर डेट की मिलीं बोतलें

खाद्य विभाग की नाकामी भी इस मामले में उजागर हुई है क्योंकि ये गोदाम कई वर्षों से एक्सपायर सामान सप्लाई कर रहा था। कुछ बोतलें ऐसी मिलीं जिन पर 2022 की एक्सपायर डेट लिखी थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा ने कहा कि उन्होंने सभी एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक और एक्सपायर आइटम को नष्ट करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें

यूपी में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की एंट्री, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और होटल-रेस्टोरेंट के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। गोदाम मालिक और अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह घटना लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए एक गंभीर चेतावनी है।

Hindi News / Meerut / कहीं आप भी तो नहीं पी रहे एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक, दिवाली में बाजार में उतारी जानी थी खेप, फिर..

ट्रेंडिंग वीडियो