scriptUpdate: शामली में बदमाशों के पुलिस टीम पर हमले की गूंज लखनऊ तक पहुंची, डीजीपी ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम | up DGP op singh ultimatum shamli police attacked case | Patrika News
मेरठ

Update: शामली में बदमाशों के पुलिस टीम पर हमले की गूंज लखनऊ तक पहुंची, डीजीपी ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

मेरठ के मेडिकल कालेज में भर्ती घायल होमगार्ड की हालत में सुधार नहीं
 

मेरठOct 03, 2018 / 12:28 pm

sanjay sharma

meerut

Update: शामली में बदमाशों के पुलिस टीम पर हमले की गूंज लखनऊ तक पहुंची, डीजीपी ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

मेरठ। मंगलवार की देर रात शामली में गश्ती सिपाहियों को गोली मारकर राइफल लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। दूसरी ओर मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती किया गए घायल होमगार्ड संजय की हालत गंभीर है वह मेडिकल के सीसीयू में गहन चिकित्सीय देखरेख में हैं। हमलावरों की पकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। वहीं एडीजी प्रशांत कुमार ने एसपी शामली से पूरी घटना की जानकारी लेकर लखनऊ डीजीपी को अवगत कराया है। एडीजी का कहना है कि हमलावरों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। एडीजी के अनुसार डीजीपी आेपी सिंह ने भी हमलावरों का सुराग लगाने के लिए जिला पुलिस को 24 घंटा का समय दिया है। एडीजी ने ‘पत्रिका’ को बताया कि मामला काफी गंभीर है। उन्होंने बताया कि चूंकि जिस स्थान पर वारदात हुई है वह हरियाणा की सीमा के काफी नजदीक है। ऐसी स्थिति में संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि बदमाश हरियााणा के हो सकते हैं। हारियाणा पुलिस से भी संपर्क साधा गया है। वह भी हमलावर बदमाशों को पकड़ने में शामली पुलिस की मदद कर रही है।
यह भी पढ़ेंः Big Breaking: आधी रात को आधा दर्जन बदमाशों ने पुलिस टीम पर बोला हमला…2 को मारी गोली, हथियार लूट कर हुए फरार

टीमाें को खुद हैंडिल कर रहे एसपी शामली

एडीजी ने बताया कि शामली एसपी दिनेश कुमार ने हथियार लूट मामले में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। इन सभी टीमों को खुद एसपी शामली दिनेश कुमार हैंडिल कर रहे हैं। पूर्व में हथियार लूट में शामिल रहे बदमाशों से भी पूछताछ की जा रही है।
यह भीे देखेंः पुलिस पर हमला कर हथियार लुटे

घायल होमगार्ड की हालत में सुधार नहीं

मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती किए गए घायल होमगार्ड संजय की हालत में सुधार नहीं दिखाई दे रहा। मेडिकल कालेज के सीएमएस डा. अजीत कुमार ने बताया कि खून अधिक बह जाने के कारण अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। दिल्ली बात की जा रही है। हालत अधिक सीरियस होने के कारण होमगार्ड को दिल्ली भी रेफर किया जा सकता है।

Home / Meerut / Update: शामली में बदमाशों के पुलिस टीम पर हमले की गूंज लखनऊ तक पहुंची, डीजीपी ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो