scriptWeather Update: मौसम में आया बदलाव, पश्चिमी विक्षोभ बनने से इन तीन दिनों में होगी झमाझम बारिश आैर पड़ेंगे आेले | weather scientists again alert for heavy rain and ole in west up-ncr | Patrika News
मेरठ

Weather Update: मौसम में आया बदलाव, पश्चिमी विक्षोभ बनने से इन तीन दिनों में होगी झमाझम बारिश आैर पड़ेंगे आेले

मौसम वैज्ञानिकों ने वेस्ट यूपी-एनसीआर के किसानों को सलाह दी कि खेतों में पानी जमा न होने दें
 

मेरठFeb 12, 2019 / 06:25 pm

sanjay sharma

weather in rajasthan currently

weather update,latest weather update,

मेरठ। फरवरी में वेस्ट यूपी-एनसीआर में फिर मौसम बदलने की आहट हो गर्इ है। मंगलवार की शाम को वेस्ट यूपी के कर्इ जनपदों में बादल आने से अगले तीन दिन बारिश आैर आेलावृष्टि की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जतार्इ है। फरवरी में ही अब तक चार बार बारिश हो चुकी है। इस बार मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को भी सलाह दी है कि वे एेसे प्रबंध कर लें कि पांचवी बार जब बारिश आए तो खेतों में पानी न जमा हो, क्योंकि ये बारिश उनकी फसल को नुकसान पहुंचा सकती है। पश्चिमी विक्षोभ बनने से पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, उसका असर मैदानी क्षेत्रों में पड़ने जा रहा है।
यह भी देखेंः VIDEO: दिल्ली-देहरादून हाइवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

इन तीन दिनों में तेज बारिश आैर आेलावृष्टि

मंगलवार की शाम को अचानक मौसम बदल गया। सोमवार आैर मंगलवार की सुबह तक वेस्ट यूपी-एनसीआर के क्षेत्रों में घने बादल रहे। हालांकि यहां दिन में मौसम साफ हो गया, लेकिन मंगलवार की शाम मेरठ समेत कर्इ जनपदों में फिर बादल छा गए। सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डा. आरएस सेंगर का कहना है कि 13 फरवरी की शाम से बारिश शुरू होने की संभावना है, जो 14 व 15 फरवरी को भी जारी रहेगी। कहीं-कही आेलावृष्टि भी हो सकती है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे अपने खेतों में एेसे प्रबंध करें ताकि बारिश का पानी जमा न हों, क्योंकि एेसा नहीं करने से उनकी फसल को नुकसान पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ेंः जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद भी पियक्कड़ों में नहीं कोई खौफ, देखें वीडियो

पश्चिमी विक्षोभ बन रही वजह

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से वेस्ट यूपी-एनसीआर में मौसम बदल रहा है। 13 फरवरी से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसमें तीन दिन तक बारिश आैर आेले पड़ने के आसार बन रहे हैं। फरवरी में बन रहे लगातार पश्चिमी विक्षोभ से बारिश आैर गरज के साथ आेले पड़ रहे हैं। इस बार यही होने जा रहा है। जनवरी के मध्य में मौसम जिस तरह गर्म हो गया था, उसी तरह फरवरी में मौसम ठंडा हो रहा है। इसलिए फिलहा ठंड का असर कम होता दिखार्इ नहीं पड़ रहा है। अगले तीन दिन आैर उसके बाद दिन आैर रात के तापमान में गिरावट आएगी।

Home / Meerut / Weather Update: मौसम में आया बदलाव, पश्चिमी विक्षोभ बनने से इन तीन दिनों में होगी झमाझम बारिश आैर पड़ेंगे आेले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो