मिर्जापुर. यूपी के बाहुबलियों में से एक बसपा के नेता व पूर्व एमसलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह बिरसा रांची की बिरसा मुण्डा जेल से रिहा हो गए हैं। खुद विनीत के बेटे आकाश सिंह ने फेसबुक पर पिता की फोटो पोस्ट कर इसकी पुष्टी की। विनीत सिंह बीते चुनाव में चंदौली के सैय्यदराजा विधानसभा सीट से बीजेपी के बाहुबली सुशील सिंह के खिलाफ चुनाव लड़े थे और हार का सामना करना पड़ था।