scriptअंडमान इलाके में 11 क्रू मेंबर्स की तलाश जारी   | 11 crew members search in Andaman coast | Patrika News
विविध भारत

अंडमान इलाके में 11 क्रू मेंबर्स की तलाश जारी  

3 मीटर लंबे पोत आईटीटी पैंथर के बोर्ड पर 29 कंटेनर थे, जब वह समुद्र में डूबा था। कंटेनरों में 500 मीट्रिक टन रेत, 200 मीट्रिक टन स्टील और एक कार थी।

Jul 20, 2017 / 08:20 pm

Iftekhar

ship in andman coast

ship in andman coast

चेन्नई: भारतीय उड्डयन जहाज चालक दल के ग्यारह सदस्य हिंद महासागर में जहाज़ के डूबने से फंस गए हैं। वे, उत्तरी अंडमान द्वीप के दिग्गीपुर से लगभग 120 समुद्री मील दूर हैं। भारतीय तटरक्षक बल चालक दल के सदस्यों को बचाने की कोशिश कर रहा है, हालांकि समुद्र में पानी बढ़ने के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।

चार जहाज मौके पर रवाना
एक अधिकारी ने बताया कि हमने दो जहाजों को भेज दिया है, जिनके 4 बजे तक मौके पर पहुंचने की संभावना है। हमारे दो अन्य विमान चालक दल पर करीब से नजर रखे हुए हैं। 

पोत पर थे 29 कंटेनर
विमान से, हम केवल अस्थायी कंटेनरों और चालक दल के सदस्यों को देख सकते हैं। एक तटवर्ती प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 3 मीटर लंबे पोत आईटीटी पैंथर के बोर्ड पर 29 कंटेनर थे, जब वह समुद्र में डूबा था। कंटेनरों में 500 मीट्रिक टन रेत, 200 मीट्रिक टन स्टील और एक कार थी।

Home / Miscellenous India / अंडमान इलाके में 11 क्रू मेंबर्स की तलाश जारी  

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो