scriptअगस्ता वेस्टलैंड केस: ED का दावा, क्रिश्चियन मिशेल ने कहा- इटली की महिला का बेटा बनेगा अगला पीएम | AgustaWestland case: ED claims, Christian Mitchell said - Italy's woman son will become the next PM | Patrika News
विविध भारत

अगस्ता वेस्टलैंड केस: ED का दावा, क्रिश्चियन मिशेल ने कहा- इटली की महिला का बेटा बनेगा अगला पीएम

अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने कई अहम खुलासे किए हैं।

Dec 30, 2018 / 07:09 am

Anil Kumar

अगस्ता वेस्टलैंड केस: ED का दावा, क्रिश्चियन मिशेल ने कहा- इटली की महिला का बेटा बनेगा अगला पीएम

अगस्ता वेस्टलैंड केस: ED का दावा, क्रिश्चियन मिशेल ने कहा- इटली की महिला का बेटा बनेगा अगला पीएम

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में हुए घोटाले को लेकर अब एक के बाद एक परत खुलता जा रहा है। दरअसल इस पूरे सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने कई अहम खुलासे किए हैं। शनिवार को ईडी ने पटियाला हाऊस कोर्ट को बताया कि मिशेल ने ‘इटली की महिला के पुत्र’ के बारे में बताया है। ईडी ने कोर्ट को यह भी बताया कि मिशेल ने सोनिया गांधी का नाम लिया है, पर किस संदर्भ में लिया है यह साफ नहीं है।

https://twitter.com/hashtag/AgustaWestland?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1078956661606277121?ref_src=twsrc%5Etfw

क्रिश्चियन मिशेल ने किए कई खुलासे

बता दें कि ईडी के सामने गिरफ्तार मिशेल ने कई खुलासे किए। ईडी ने अदालत को बताया कि मिशेल ने इस बात की पुष्टि की है कि अगस्ता लेस्टलैंड सौदे से किस तरह से एचएएल को हटाया गया और फिर टाटा को डील दिया गया। इतना ही नहीं कोर्ट को ईडी ने यह भी बताया कि मिशेल ने इटली की महिला के पुत्र के संबंध में कहा है और किस तरह से अगले पीएम बनने जा रहा है इसपर भी कई बातें कही है। ईडी ने कोर्ट को आगे यह भी बताया कि फिलहाल यह पता करना होगा कि क्रिश्चियन मिशेल ने लोगों से बात करते हुए ‘आर’ शब्द से जिस ‘बड़े आदमी’ को संबोधित किया है आखिर वो है कौन?हमें मिशेल से कड़ी पूछताछ करनी होगी कि आखिर ये ‘बड़ा आदमी’ या ‘आर’ है कौन?

https://twitter.com/hashtag/AgustaWestland?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1078961435009441794?ref_src=twsrc%5Etfw

मिशेल को सात दिन की रिमांड पर भेजा

बता दें कि पटियाला हाऊस कोर्ट ने क्रिश्चियन मिशेल को सात दिन के लिए ईडी के रिमांड में भेज दिया है। साथ ही क्रिश्चियन मिशेल के वकीलों को उनसे मिलने के दौरान दूरी बनाए रखने का आदेश दिया है। कोर्ट ने वकीलों को हर रोज सुबह और शाम 15 मिनट के लिए मिशेल से मिलने की समय सीमा तय कर दी है। बता दें कि इससे पहले ईडी ने अदालत से मांग की है कि मिशेल के वकील को उनसे हर वक्त मिलने से रोका जाए, क्योंकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मिशेल को बाहर से सीखाया जा रहा है। इसपर मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ ने सफाई देते हुए कहा है कि ‘हम इससे इंकार नहीं कर रहे हैं कि उन्होंने (क्रिश्चियन मिशेल ने) हमें कागजात सौंपे थे। लेकिन इसमें ईडी का दोष है कि उन्होंने ऐसा होने दिया।’ जोसेफ ने कोर्ट को आगे बताया मिशेल ने हमें कुछ देने की कोशिश की, हमने यह नहीं देखा कि वह यह क्या था।

https://twitter.com/hashtag/AgustaWestland?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/AgustaWestland?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस का पलटवार

बता दें कि अदालत में ईडी की ओर से दिए गए जवाब पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि मिशेल पर एक परिवार का नाम लेने का दबाव बनाया गया था। सिंह ने पूछा कि चौकीदार क्यों सरकारी एजेंसियों पर एक परिवार का नाम लेने के लिए दबाव बना रही है? ऐसा लगता है जैसे भाजपा के स्क्रिप्ट राइटर ऑवरटाइम कर रहे हैं।

https://twitter.com/hashtag/Agustawestland?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Miscellenous India / अगस्ता वेस्टलैंड केस: ED का दावा, क्रिश्चियन मिशेल ने कहा- इटली की महिला का बेटा बनेगा अगला पीएम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो