14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश के Vijaywada COVID Centre में आग से 10 की मौत, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया शोक

विजयवाड़ा स्थित एक होटल में संचालित कोविड केयर सेंटर में लगी आग। मुख्यमंत्री रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। आग लगने के वक्त वहां मौजूद थे 40 कोरोना मरीज और 10 मेडिकल स्टाफ।  

2 min read
Google source verification
10 killed in fire in Vijaywada COVID Care Center

10 killed in fire in Vijaywada COVID Care Center

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार तड़के एक एक होटल में संचालित किए जा रहे कोविड केयर सेंटर में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम हस्तियों ने इस घटना पर दुख जताया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, "विजयवाड़ा में COVID-19 केयर सेंटर के बारे में दुखद खबर सुनने के बाद शोक की लहर दौड़ गई, जहां एक आकस्मिक आग लगने से लोगों की जान चली गई। मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "विजयवाड़ा के एक COVID-19 सेंटर में आग लगने से दुखी हूं। मेरी भावनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। एपी सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी के साथ मौजूदा स्थिति पर चर्चा की और हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया।"

वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है और जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक सीएम ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश के साथ ही घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज देने के आदेश दे दिए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि रमेश हॉस्पिटल्स नामक एक निजी अस्पताल ने होटल को किराये पर लिया था और यहां पर कोरोना वायरस मरीजों का इलाज किया जा रहा था। हादसे के वक्त होटल में 40 मरीज और 10 स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

विजयवाड़ा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य मंत्री वेल्लमपल्ली श्रीनिवास ने घटनास्थल का दौरा कर बचाव कार्यों की निगरानी की और कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि यह दुर्घटना थी या लापरवाही।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त स्वर्णा पैलेस नामक होटल में आग लगी, इसमें 40 कोरोना वायरस मरीजों समेत 50 लोग मौजूद थे।

विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त श्रीनिवास राव ने बताया, "सुबह करीब 5 बजे होटल में आग लगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक धुएं के कारण दम घुटने से सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है।" वहीं, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और यहां भर्ती अन्य मरीजों को पास के अस्पतालों में शिफ्ट किया।

शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई है कि आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और फिर फैलते हुए पहली मंजिल तक पहुंच गई।

इससे पहले मई में आंध्र प्रदेश में विशाखापटट्नम में एलजी पॉलिमर में हुए गैस रिसाव के कारण 12 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। वहीं हाल ही में शराब की लत के कारण सैनिटाइजर का सेवन कर रहे 12 व्यक्तियों की मौत हो गई थी।