scriptआंध्र प्रदेश में भंग होगी विधान परिषद! रेड्डी सरकार के कैबिनेट में लगी मुहर | Andhra pradesh Vidhan Parishad Will Dissolve | Patrika News
विविध भारत

आंध्र प्रदेश में भंग होगी विधान परिषद! रेड्डी सरकार के कैबिनेट में लगी मुहर

आंध्र प्रदेश ( Andhra Pradesh ) कि विधान परिषद ( Vidhan Parishad ) होगी भंग!
जगनमोहन रेड्डी ( Jaganmohan Reddy ) सरकार के कैबिनेट में लगी मुहर

Jan 27, 2020 / 02:15 pm

Kaushlendra Pathak

Jaganmohan Reddy

आंध्र प्रदेश की विधान परिषद भंग करने में जुटी रेड्डी सरकार।

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश ( Andhra Pradesh ) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जमगमोहन रेड्डी ( Jaganmohan Reddy ) सरकार आंध्र प्रदेश की विधानसभा परिषद ( Vidhan Parishad ) को भंग करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सोमवार को कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है। सरकार के इस फैसले से राज्य की सियासत अचानक गरमा गई है।
जानकारी के मुताबिक, राज्य की तीन राजधानियों के मामले पर रेड्डी सरकार पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन, इस प्रस्ताव को विधान परिषद से पास करना मुश्किल है। लिहाजा, सरकार ने विधान परिषद को भंग करने का फैसला किया है। लिहाजा, सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में विधान परिषद को खत्म करने का प्रस्ताव लाया गया और इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। गौरतलब है कि आज से ही आंध्र प्रदेश की विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो रहा है। इधर, मीडिया में खबर आ रही है कि चंद्रबाबू नायडू ( Chandrababu Naidu ) की पार्टी टीडीपी ( TDP ) ने विधानसभा सत्र के बहिष्कार करने का फैसला किया है। रविवार को पूर्व सीएम और नेता विपक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने विधायकों की बैठक की और तय किया गया कि टीडीपी के 21 विधायक विशेष सत्र का बहिष्कार करेंगे।
ये है पूरा मामला

दरअसल, आंध्र प्रदेश विधान परिषद में सदस्यों की कुल संख्या 58 है। इसमें टीडीपी के 27 विधायक है, जबकि वाईएसआर कांग्रेस के विधायकों की संख्या नौ है। विधान परिषद में विधायकों की संख्या कम होने से वाईएसआर कांग्रेस सरकार को बड़ा झटका लगने जा रहा है। जगन मोहन रेड्डी राज्य में तीन राजधानियां चाहते हैं। इस बावत बिल जब विधान परिषद में लाया गया तो टीडीपी के बहुमत वाली विधान परिषद ने इस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया। लिहाजा, यह योजना लटक गई है। योजना लटकने से YSR कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि विधान परिषद भंग होकर ही रहेगी, चाहे इस काम में कितना भी समय क्यों न लग जाए। सरकार के इस फैसले से राज्य में सियासत गरमा गई है।

Home / Miscellenous India / आंध्र प्रदेश में भंग होगी विधान परिषद! रेड्डी सरकार के कैबिनेट में लगी मुहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो