scriptArticle 370 and 35A how much attitude of local administration changed after end of special status? | Article 370 and 35A: स्पेशल स्टेटस समाप्त होने के बाद कितना बदला स्थानीय प्रशासन का क्या रुख? | Patrika News

Article 370 and 35A: स्पेशल स्टेटस समाप्त होने के बाद कितना बदला स्थानीय प्रशासन का क्या रुख?

locationनई दिल्लीPublished: Aug 06, 2021 12:40:50 am

Submitted by:

Dhirendra Mishra

Article 370 and 35A: दो साल पहले यानि 5 अगस्त, 2019 को राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 370 और 35A समाप्त करने को लेकर पेश प्रस्ताव पर अमल से कश्मीरियों की राजनीतिक और सामाजिक बुनावट पूरी तरह बदल गई। अब वहां शासन-प्रशासन, अलगाववादियों से लेकर आम लोग तक हालात के मुताबिक खुद को बदलने में लगे हैं।

Local administration and public
नई दिल्ली। संसदीय परंपराओं के मुताबिक दो साल पहले संविधान संशोधन और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने धारा 370 और 35A ( Article 370 and 35A ) को समाप्त करने की घोषणा की थी। केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग कर दो केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। उसके बाद से मोदी सरकार का सबसे ज्यादा फोकस जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) और लद्दाख केंद्र शासित राज्यों पर रहा है। अब चर्चा इस बात की है कि स्पेशल स्टेटस ( Special Status ) समाप्त होने के दो साल बाद भी केंद्रीय प्रावधानों अनुरूप स्थानीय प्रशासन ( Local Administration ) की कार्यशैली में बदलाव आया या नहीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.