EPFO: 6 करोड़ PF खाताधारक 01 सितंबर से पहले कर लें ये काम, वरना नहीं आएगा अकाउंट में पैसा
नई दिल्लीPublished: Aug 04, 2021 05:42:46 pm
अब यूएएन नंबर और आधार को एक-दूसरे से लिंक करना सभी के लिए अनिवार्य है। इस बात को ध्यान में रखते हुए EPFO ने 5 जून को एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया था कि UAN से आधार को लिंक करने की डेडलाइन 1 सितंबर 2021 कर दी गई है।
नई दिल्ली। बहुत जल्द कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO ) के सदस्यों के खाते में इंटरेस्ट का पैसा आने वाला है। आप EPFO के PF सदस्य हैं तो जल्द खाते में 8.5 फीसदी का इंटरेस्ट का पैसा आ सकता है। पैसा केवल उन्हीं के खाते में आएगा जिन्होंने अपने UAN ( Universal Account Number ) को आधार से लिंक करा लिया है। अगर आपने यूएएन अकाउंट नंबर को आधार ( Aadhar ) से लिंक नहीं किया है तो 01 सितंबर 2021 से पहले ये काम कर लें। वरना आपका पैसा अटक सकता है। ऐसा इसलिए कि अब सरकार ने यूएएन नंबर ( UAN Number ) और आधार को एक-दूसरे से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।