नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में ऐतिहासिक रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई आखिरकार आज पूरी हो गई । बुधवार को इस सुनवाई का 40वां दिन था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। आज हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष की ओर से दलीलें रखी गईं। हिंदू पक्ष की ओर से निर्मोही अखाड़ा, हिंदू महासभा, रामजन्मभूमि न्यास ने दलीलें पेश की ।
वहीं मुस्लिम पक्ष की ओर से वकील राजीव धवन ने दलील पेश की। दरअसल 1949 में पहली बार इस मामले को कोर्ट में रखा गया था। सुप्रीम कोर्ट में यह मामला 6 अगस्त को रखा गया, जिसपर मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच जजों की बेंच ने 40 दिनों तक लगातार सुनवाई की।