
महिला की बेरहमी से हत्या, लिव इन पार्टनर ने शव के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाया
Mumbai Crime News: दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस से भी खतरनाक एक मामला आर्थिक राजधानी मुंबई से सामने आया है। यहां लिव इन पार्टनर ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे प्रेशर कुकर में पकाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुबंई के मीरा रोड कस्बे में किराए के घर में कथित तौर पर उसके लिव-इन पार्टनर ने 32 वर्षीय युवती की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। पुलिस ने बुधवार देर रात यह जानकारी दी। नयानगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि नृशंस हत्या आकाशगंगा बिल्डिंग की सातवीं मंजिल के फ्लैट नंबर 704 में हुई, हालांकि जघन्य हत्या की तारीख का पता नहीं चला है।
घर से बदबू आने की शिकायत पर जांच को पहुंची थी पुलिस
दिल दहला देने वाले मामले की जानकारी देते हुए मुबंई डीसीपी जंयत बजबाले ने कहा कि आज यहां गीता आकाशदीप सोसाइटी से सूचना मिली थी कि एक घर से बदबू आ रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो एक शव मिला जिसके टुकड़े किए गए हैं। यहां एक युगल लिव इन रिलेशन में रहते थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या करके उसके टुकड़े किए गए हैं। जांच जारी है।
32 वर्षीय महिला की 56 साल के पार्टनर ने की हत्या
युवती की पहचान 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के रूप में हुई है, जो अपने 56 वर्षीय साथी मनोज एस. के साथ आकाशगंगा भवन में किराये के फ्लैट में 3 साल से रह रही थी। पुलिस ने हत्यारे लिव-इन पार्टनर को तलाशने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है।
यह भी पढ़ें - 7 साल में 30 बच्चियों की रेप के बाद हत्या करने वाले साइको किलर रविंद्र की पूरी क्राइम कुंडली
दिल्ली में महाराष्ट्र के पालघर जिले की रहने वाली श्रद्धा वाकर की हत्या के अलावा, इस सप्ताह इस क्षेत्र से यह दूसरी युवती की जघन्य हत्या है। इससे पहले, पिछले सप्ताह के अंत में एक महिला के शरीर को दो टुकड़ों में काटकर पास के भायंदर शहर में उत्तान बीच के पास फेंक दिया गया था।
Updated on:
08 Jun 2023 12:42 pm
Published on:
08 Jun 2023 10:51 am

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
