
नई दिल्ली। कृषि कानूनों केे विरोध में केंद्र सरकार और किसानों के बीच का गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब जबकि किसान आंदोलन को एक माह का समय हो गया है, बावजूद इसके किसान अपनी मांगों पर अडिग हैं और पीछे न हटने का ऐलान कर चुके हैं। वहीं, केंद्र्र सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि कृषि कानूनों में आवश्यक संशोधन तो हो सकते हैं, लेकिन इनको वापस नहीं लिया जा सकता। इस बीच शुक्रवार को दिल्ली में किसान आंदोलन के बीच सामने आई छिटपुट हिंसक घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है।
यही वजह है कि दिल्ली पुलिस कमिश्रनर एसएन श्रीवास्तव ने आज यानी शनिवार शाम को सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत कर मौजूदा हालातों के बारे में जानकारी की।
Updated on:
26 Dec 2020 05:34 pm
Published on:
26 Dec 2020 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
