6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली हिंसाः मौजपुर में जब शाहरुख ने तानी थी पिस्टल, इस बहादुर पुलिसवाले ने कर दिया था कमाल

दिल्ली पुलिस के जवान दीपक दाहिया ने किया घटना का खुलासा। बताया क्या हुआ था जब उनकी तरफ आ गया था संदिग्ध युवक।

2 min read
Google source verification
deepak dahiya shahrukh delhi violence

deepak dahiya shahrukh delhi violence

नई दिल्ली। वैसे आप दिल्ली पुलिस के सिपाही दीपक दाहिया को भले ना जानते हों, लेकिन अगर आपसे कहा जाए वो तस्वीर याद कीजिए जिसमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान लाल टी-शर्ट पहने शाहरुख नामक युवक एक पुलिसकर्मी पर पिस्टल ताने हुए था, तो आप जरूर पहचान लेंगे। आज आपको रूबरू कराते हैं दीपक दाहिया से और बताते हैं कि उस वक्त दीपक ने क्या सोचा और क्या किया।

दिल्ली हिंसा को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं अधिकांश दंगाइयों के तार #DelhiViolence

दिल्ली पुलिस का यह बहादुर पुलिसकर्मी दीपक दाहिया शुक्रवार को मीडिया के सामने आया। दीपक ने बताया कि मौजपुर हिंसा के दौरान 25 फरवरी को जब शाहरुख नामक एक युवक ने उन पर पिस्टल तानी, तो उन्होंने उसे अपनी लाठी से डराना चाहा, लेकिन उसने गोली चला दी और भाग गया।

मीडिया से बातचीत में दीपक दाहिया ने बताया, "मैंने देखा कि वह मेरी तरफ भागकर आ रहा है। मैंने उसे अपनी लाठी दिखाकर डराने की कोशिश की। इससे उसका ध्यान भटक गया और उसने सड़क के दूसरी ओर एक गोली चलाई और वहां से भाग गया।"

बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को हुई हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाले संदिग्ध शाहरुख को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी थी। हालांकि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सोमवार शाम को ही कहा था कि शाहरुख को गिरफ्तार किया जा चुका है।

#DelhiViolence में IB कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, गोली मारने से पहले किया था

सोमवार को पुलिस ने हाथ में तमंचा लिए लाल टी-शर्ट और नीली जींस पहने हुए व्यक्ति की पहचान शाहरुख के रूप में की थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाहरुख की तलाश जारी है और पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए कई संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन और विरोध में शुरू हुई उत्तर-पूर्वी दिल्ली की हिंसा ने बाद में सांप्रदायिक रूप ले लिया और इसमें अब तक कम से कम 42 लोगों की जान जा चुकी है।

इस हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल और इंटेलीजेंस ब्यूरो के सिक्योरिटी असिस्टेंट अंकित शर्मा की भी जान चली गई। जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

#DelhiViolence में शहीद हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत की असल वजह आई सामने, ऑटोप्सी में खुलासा

दिल्ली पुलिस ने इस दौरान 630 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि 130 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, 30 एफआईआर आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गई हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग