scriptवर्ष 1925 के बाद पहली बार गांधी मैदान पर अदा नहीं होगी ईद की नमाज | First time after 1925 Eid prayer will not be held on Gandhi maidan in Patna | Patrika News
विविध भारत

वर्ष 1925 के बाद पहली बार गांधी मैदान पर अदा नहीं होगी ईद की नमाज

Patna के Gandhi Maidan पर 95 वर्ष बाद अदा नहीं होगी Eid की नमाज
Coroanvirus Lockdown के चलते लोगों से मैदान पर ना आने की अपील
हर वर्ष 40 से 45 हजार की संख्या में लोग होतें हैं एकत्र

May 23, 2020 / 02:39 pm

धीरज शर्मा

Namaz on Eid

95 साल बाद ईद पर अदा नहीं होगी नमाज

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का असर हर क्षेत्र पर पड़ता दिखाई दे रहा है। कोरोना के असर से त्योहार भी अछूते नहीं रहे हैं। इबादत के पाक महीने रमजान ( Ramadan ) पर कोरोना का असर साफ दिखाई दे रहा है। रमजान का महीना अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है।
हर बार जहां इन दिनों बाजारों में खरीदारी की रौनक रहती है वहीं कोविड-19 ( Covid-19 ) के चलते त्योहार की चमक भी फीकी पड़ी है।

लेकिन इन सबके बीच एक और खबर ने लोगों को काफी मायूस किया है। दरअसल ये खबर है बिहार ( Bihar ) के पटना ( Patna ) स्थित गांधी नगर मैदान ( Gandhi Nagar Maidan ) की। जहां हर बार ईद के मौके पर बड़ी संख्या में नमाज ( Prayer ) अदा की जाती थी। लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के बीच इस बार नमाज अदा करना मुश्किल लग रहा है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के साथ खड़ा हुआ उसका सच्चा दोस्त, जानें कैसे हर कदम पर दे रहा साथ

दरअसल हर बार पटना के गांधी नगर मैदान पर 40 से 45 हजार लोग हिस्सा लेते थे। खास बात यह है कि इस दौरान मुख्यमंत्री भी शामिल होते थे। लेकिन इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के चलते ये मुमकिन नहीं लगता।
क्योंकि नमाज अदा करने के लिए इतनी बड़ी तादाद में लोग एकत्र होंगे तो सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) जैसे नियमों का क्या होगा। वहीं गृहमंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी तरह के धार्मिक कार्यक्रमों जिनमें भीड़ जमा होने की संभावना है उन पर रोक लगाई गई है।
ऐसे में 1925 के बाद इस वर्ष ईद पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नमाज अदा करना मुश्किल लग रहा है।

लॉकडाउन-4 के बीच आई सबसे अच्छी खबर, कोरोना रिकवरी रेट में हुआ 140 फीसदी का इजाफा
मैदान पर ना आने की अपील
नमाज की शंकाओं के बीच ईद नमाज कमिटी गांधी मैदान के सदर महमूद आलम और सचिव मौलाना मो. मिस्बहुद्दीन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ईद की नामज के लिए मैदान ना आएं।
इतना ही नहीं कमेटी ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के भी अपील की है।

आपको बता दें कि करीब 95 वर्ष के बाद ये पहली बार ऐसा होगा जब पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पर ईद की नमाज अदा नहीं की जाएगी।

Home / Miscellenous India / वर्ष 1925 के बाद पहली बार गांधी मैदान पर अदा नहीं होगी ईद की नमाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो