scriptबेटियां सबसे अच्छा उपहार हैं,उन्हें इज्जत व सम्मान देना चाहिए- अमिताभ | Give daughters respect and dignity : Big B | Patrika News
विविध भारत

बेटियां सबसे अच्छा उपहार हैं,उन्हें इज्जत व सम्मान देना चाहिए- अमिताभ

अमिताभ (74) को 23वें स्टार स्क्रीन अवाड्र्स 2016 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के सम्मान से नवाजा गया

Dec 06, 2016 / 07:08 pm

विकास गुप्ता

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि बेटियां सबसे अच्छा उपहार होती हैं और उन्हें इज्जत व सम्मान देना चाहिए। वह श्वेता नंदा के पिता हैं।

अमिताभ ने ट्वीटर पर पोस्ट किया, ‘बेटियां सबसे अच्छा उपहार हैं। मेरी बेटी पूरी दुनिया में सबसे सुंदर है। हर बेटी को प्यार, सम्मान और इज्जत मिलनी चाहिए।

फिल्म पिंक में बेहतरीन अभिनय करने लिए अमिताभ (74) को 23वें स्टार स्क्रीन अवाड्र्स 2016 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने यह अवार्ड अपनी बेटी श्वेता को समर्पित किया।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘मैं यह अवार्ड दुनिया में सबसे खूबसूरत बेटी श्वेता को समर्पित करता हूं।

महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध व अदालती कार्रवाई पर आधारित पिंक का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया है।
फिल्म में तापसी पन्नू, एंड्रिया तैरियांग और कीर्ति कुल्हरी भी मुख्य भूमिका में हैं।

Home / Miscellenous India / बेटियां सबसे अच्छा उपहार हैं,उन्हें इज्जत व सम्मान देना चाहिए- अमिताभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो