scriptCorona Crisis: Gujarat में Corona Patients की संख्या 40 हजार के पार, Ahmedabad में पान थूकने पर 10 हजार का जुर्माना | Gujarat: Fine of 10 thousand rupees for spitting pan masala in Ahmedabad | Patrika News
विविध भारत

Corona Crisis: Gujarat में Corona Patients की संख्या 40 हजार के पार, Ahmedabad में पान थूकने पर 10 हजार का जुर्माना

Ahmedabad में पान दुकानदारों पर 10,000 का जुर्माना, जिनकी दुकान के पास पान का पीक थूका हुआ पाया जाएगा
Ahmedabad nagar nigam ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने ( Spitting in public places ) और मास्क न पहनने पर जुर्माने की रकम 200 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी

नई दिल्लीJul 13, 2020 / 07:35 pm

Mohit sharma

pan.jpg

नई दिल्ली। अहमदाबाद नगर निगम ( Ahmedabad Municipal Corporation ) ने एक नया नियम लागू किया है जिसके मुताबिक, उन पान दुकानदारों ( Pan shopkeepers ) पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, जिनकी दुकान के आस-पास पान का पीक थूका ( Fine on Spitting ) हुआ पाया जाएगा। निगम ने सार्वजनिक स्थानों ( Spitting on Public places ) पर थूकने और मास्क न पहनने पर जुर्माने की रकम 200 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है। यह फैसला कोविड-19 ( COVID-19 ) के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए किया गया है। निगमायुक्त मुकेश कुमार ने घोषणा की कि पान की दुकान के पास पीक थूका पाए जाने पर 10,000 रुपये जुर्माना तय किया गया है। सोमवार को यह फैसला कोरोना वायरस का फैलाव ( coronavirus Outbreak ) रोकने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा बैठक में ली गई।

Army Chief MM Naravane ने Infiltration और Ceasefire Violation को लेकर PAK को चेताया, Zero Tolerance Policy को दोहराया

कोरोना से दो मरीजों की मौत, 53 नए संक्रमित

Jammu-Kashmir: Anantnag Encounter में Jaish के 2 आतंकवादी ढेर, 4 सहयोगी गिरफ्तार

आपको बता दें कि गुजरात देश के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्यों में से एक है। यहां रविवार को 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 879 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या 41,897 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन में कोरोना महामारी से 13 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,047 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सूरत में कोरोना वायरस के 251 नए केस, अहमदाबाद में 172 और वडोदरा में 75 मामले मिले हैं।

59 Chinese app Ban किए जाने से बैचेन China, India के साथ Bilateral talks में उठाया मुद्दा

 मुंह पर मास्क लगाए बच्चे को गोद में उठाए रविन्द्र पथ से गुजरती महिला व युवती

Vikas Dubey Encounter Case: Supreme Court में मंगलवार को होगी जनहित याचिकाओं पर सुनवाई

देश में पिछले 24 घंटों में 28,701 कोरोना वायरस मामलों और 500 मौतों की एक-दिवसीय भयावह वृद्धि दर्ज हुई है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 5,53,470 रोगी ठीक हुए हैं, जिनकी संख्या देश में मौजूद 3,01,609 सक्रिय मामलों से लगभग दोगुनी है। कोविड -19 रोगियों की रिकवरी की दर 62.93 प्रतिशत हो गई है। फिर भी भारत दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,19,103 नमूनों का परीक्षण किया गया। देश में महाराष्ट्र अब भी सबसे खराब स्थिति वाला राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 2,54,427 मामले आए हैं और 10,289 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद तमिलनाडु में 1,38,470 मामले और 1,966 मौतें दर्ज हुईं हैं।

Home / Miscellenous India / Corona Crisis: Gujarat में Corona Patients की संख्या 40 हजार के पार, Ahmedabad में पान थूकने पर 10 हजार का जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो