scriptUnlock-1: सरकार ने Malls और Restaurants लिए जारी की Guideline, इन बातों का रखना होगा ध्‍यान | Health Ministry SOP to contain the spread of COVID-19 at restaurants | Patrika News
विविध भारत

Unlock-1: सरकार ने Malls और Restaurants लिए जारी की Guideline, इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

Restaurant, Mall, Hotelऔर Religious places के लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी
New guideline के अनुसार मॉल और रेस्‍टोरेंट में Social Distancing का पालन करना होगा

नई दिल्लीJun 04, 2020 / 10:07 pm

Mohit sharma

Unlock-1: सरकार ने Malls और Restaurants लिए जारी की Guideline, इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

Unlock-1: सरकार ने Malls और Restaurants लिए जारी की Guideline, इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संकट ( Coronavirus Crisis ) के बीच केंद्र सरकार ( Central government ) ने रेस्टोरेंट, मॉल, होटल और धार्मिक स्थानों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। नई गाइडलाइन के अनुसार अंतर्गत धार्मिक स्‍थल पर धार्मिक ग्रंथों और मूर्तियों को छूने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही मॉल और रेस्‍टोरेंट में सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) का पालन करना होगा। मास्क व फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। आपको बता दें कि 31 मई को लॉकडाउन 4.0 ( Lockdown 4.0 ) खत्‍म होने के बाद सरकार ने 1 जून से अनलॉक-1 ( Unlock-1 ) की घोषणा की है। अनलॉक के अंतर्गत देश की अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) को पटरी पा लाने के लिए शर्तों के साथ आर्थिक गतिविधियों को अनुमति दी गई है।

Cyclone Nisarga: ने मचाई तबाही, Thane में तेज हवा और बारिश से उखड़े पेड़ों ने खड़ी की परेशानी

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इसके अंतर्गत देश में आठ जून से रेस्‍टोरेंट और मॉल्‍स को कुछ नियमों और शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई हैं।


रेस्टोरेंट के लिए जारी दिशा निर्देश

1. जहां तक संभव हो कम से कम 6 फीट की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो
2. फेस कवर / मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य
3. हाथों को 40 से 60 मिनट तक साबुन से धोया जाए। सैनिटाइज़र (कम से कम 20 सेकंड के लिए) का इस्तेमाल
4. कोरोना वायरस संबंधी कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत राज्य व जिला हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देना
5. थूकने पर प्रतिबंध
6. आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल

1. डाइन-इन के बजाय टेक-अवे को प्रोत्साहन। डिलविरी के समय फूड पैकेट का कस्मर को न देकर दरवाजे पर छोड़ा जाए
2. होम डिलीवरी के लिए कर्मचारियों की लगातार थर्मल जांच की जाए
3. रेस्टोरेंट में एंट्री के लिए अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर डिस्पेंसर और थर्मल स्क्रीनिंग प्रावधान
4. सभी कर्मचारियों के लिए फेस कवर / मास्क का उपयोग अनिवार्य
5. COVID-19 से जुड़ी सावधानियों के बारे में बताने वाले पोस्टर / स्टैंड / एवी मीडिया लगाना
6. सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन
7. पार्किंग स्थल और परिसर के बाहर उचित भीड़ मैनेजमेंट और सोशल डिस्टेंसिंग की मॉनिटिरिंग

Home / Miscellenous India / Unlock-1: सरकार ने Malls और Restaurants लिए जारी की Guideline, इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो