
Dust of the dust in the sky
दौसा. जिलेभर में पिछले कई दिनों से प्रतिदिन मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी तेज धूप व भीषण गर्मी पड़ रही है तो कभी तेज गर्जना के बूंदाबांदी हो रही है। इसी प्रकार रविवार तड़के से ही आकाश में धूलभरी आंधी चली। आसमान में चारों ओर धूल के गुबार नजर आ रहे थे। शाम को काली घटाओं के छाने के बाद तेज हवा भी चली। इससे लोगों को गर्मीव उमस से राहत मिली।
सुबह से ही आंधी चलने से धूल के गुबार उडऩा शुरू हो गए थे। इससे मकानों व दुकानों में मिट्टी की परत सी जम गई। लोगों को दिनभर घर व दुकानों से मिट्टी साफ करनी पड़ी। दुपहिया वाहन चालकों को भी मुंह पर कपड़ा बांधकर वाहन चलाने पड़े। जिन वाहन चालकों के पास रुमाल, चश्मा व हेलमेट नहीं था, उनका हाइवे पर चलना मुश्किल हो गया।
दोपहर को मौसम साफ हो गया और तेजधूप व भीषण गर्मी ने लोगों को झुलसा दिया। लेकिन शाम को फिर से मौसम का मिजाज बदल गया और काली घटाएं छा गई। तेज हवा के कारण बिजली निगम ने भी दिनभर कईबार बिजली कटौती की। इससे लोगों को परेशानी हुई।
Published on:
21 May 2017 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
