scriptICMR का खुलासा: 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है कोरोना वायरस का मरीज | ICMR says Coronavirus patients can infect 406 people in a month | Patrika News
विविध भारत

ICMR का खुलासा: 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है कोरोना वायरस का मरीज

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 354 नए मामले सामने आए
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 4421

नई दिल्लीApr 07, 2020 / 05:51 pm

Mohit sharma

g.jpg

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health ) ने मंगलवार को कहा कि देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus Infection ) के 354 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान इस वैश्विक महामारी ( Global epidemic) से आठ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ( ICMR ) के एक हालिया अध्ययन से पता चलता है कि अगर कोरोना वायरस का रोगी ( Coronavirus patient ) लॉकडाउन के आदेशों का पालन नहीं करता है या सोशल डिस्टेंसिंग ( Social distancing ) को नहीं मानता तो वह 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है।

अमरीका को हाइड्रोक्सिलक्लोरोक्विन के निर्यात पर राहुल गांधी ने जताई नाराजगी, मोदी सरकार पर उठाया सवाल

 

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक देश में कोरोना वायरस के 4421 मरीज मिले हैं, इनमें पिछले 24 घंटे में मिले 354 संक्रमित लोग भी शामिल हैं।

वहीं, 326 संक्रमित लोगों के ठीक होने के बाद उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना हॉटस्पोट से निपटने के लिए सरकार कलस्टर कंटेनमेंट प्लानिंग को अपना रही है।

इस रणनीति से सकारात्मक परिणाम निकल कर आए हैं। इस प्लान को खास तौर पर आगरा, गौतम बौद्ध नगर, पठानमथिट्टा, भीलवाड़ा और पूर्वी दिल्ली में लागू किया गया है।

Coronavirus: दिल्ली में 82 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को हराया, हॉस्पिटल से किया गया डिस्चार्ज

 

https://twitter.com/ANI/status/1247474934093238273?ref_src=twsrc%5Etfw

लव अग्रवाल ने आगे बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 2,500 डिब्बों में 40,000 आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं।

इसके साथ ही प्रतिदिन 375 आइसोलेशन बेड बनाए जा रहे हैं। यह कार्य देश भर में 133 स्थानों पर चल रहा है।

VIDEO: प्रधानमंत्री आवास में बंद हुईं लाइट्स, कोरोना के योद्धाओं के नाम मोदी ने जलाया दीया

 

https://twitter.com/ANI/status/1247475499019862016?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना वायरस का मरीज एक दिन में कम से कम 2.3 लोगों को संक्रमित कर सकता है। दरअसल, मेडिकल साइंस में इसको R-Nought वैल्यू कहा जाता है।

यह किसी वायरस की रि-प्रॉडक्टिव नंबर होता है। जैसे किसी वायरस की R-Nought वैल्यू एक है तो उसका मरीज एक दिन एक ही व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है।

इसी तरह कोविड-19 की R-Nought वैल्यू 2.3 है।

Home / Miscellenous India / ICMR का खुलासा: 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है कोरोना वायरस का मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो