
जम्मू-कश्मीर: CRPF काफिले पर आतंकी हमला, इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन तेज
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आंतकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। अनंतनाग जिले में आतंकियों ने CRPF के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग की है। हालांकि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अनंतनाग-पहलगाम सड़क पर सरनाल अनंतनाग के पास हुई है।
बारामूला में सर्च ऑपरेशन जारी
सेना ने पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कई आतंकी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। वहीं बारामूला जिले में पुलिस और सेना की संयुक्त सर्च कार्रवाई में IED बरामद किया गया है। पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
हिजबुल का टॉप टेरेरिस्टर पकड़ा गया
गौरतलब है कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले शनिवार को पुलिस ने दक्षिण कश्मीर से दो आंतकियों समेत एक डीएसपी को पकड़ा था। पकड़े गए आतंकी हिजबुल का एक टॉप टेरेरिस्ट नावेद है।
नावेद शोपियां में एक ट्रक चालक की हत्या मामले का आरोपी है। बताते चले कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटने के बाद से कश्मीर में पाकिस्तान अशांति फैलाने में जुटा हुआ है। सीमापर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन लगातार किया जा रहा है।
Updated on:
13 Jan 2020 05:07 pm
Published on:
13 Jan 2020 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
