वडोदरा। अद्वितीय और अपने आप में अनूठी यहूदी विरासत अधिकारियों के ध्यान की कमी के कारण डंप यार्ड में बदल रही है। वडोदरा के निजामपुर में स्थित इजरायली कब्रस्तान अब धीरे धीरे कचरे के ढ़ेर में तब्दील होता जा रहा है। इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस साल की शुरुआत में भारत की यात्रा पर इस यहूदी कब्रिस्तान को एक पर्यटक आकर्षण में विकसित करने में मदद करने का वादा किया था।अभी हाल में ही गुजरात के सीएम विजय रूपानी की इजरायल यात्रा के दौरान भी यह मुद्दा उठा था।
यह यहूदी कब्रिस्तान सन 1875 का है। कब्रिस्तान में खुदी कब्रों पर हिब्रू, अंग्रेजी और मराठी और गुजराती भाषाओं में लेख लिखे हैं। यह कब्रिस्तान सजहा संस्कृतियों और भाषाओं का अद्वितीय संयोजन है। इस बारे में पूछे जाने पर एक प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, “मामला हमारे नोटिस में आया है और हम एक कंपाउंड दीवार बनायेंगे और साइट को संरक्षित करेंगे”।