30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल: सर्जन ने नाक की जगह कर दी हर्निया की सर्जरी, हुआ सस्पेंड

केरल में डॉक्टर पर गिरी गाज गलत सर्जरी करने के कारण सरकारी डॉक्टर निलंबित नाक की सर्जरी के जगह कर दी हर्निया की सर्जरी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Singh

May 22, 2019

Kerala surgeon

nurses dirty work

नई दिल्ली। केरल में गलत सर्जरी करने वाले एक डॉक्टर पर गाज गिरी है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने सात वर्षीय बच्चे पर गलत सर्जरी करने के लिए एक सरकारी डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश दिए। मंत्री के कार्यालय से बुधवार को इस बारे में जानकारी दी गई है।

मंजेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का मामला

कार्यालय से जारी बयान के अनुसार संबंधित डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही घटना के बारे में विस्तृत जांच शुरू की गई है। मामला मालाप्पुरम जिले के मंजेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सामने आया है। शैलजा ने एक बयान में कहा, 'रोगियों का इलाज करने के दौरान गलती करने वालों पर कोई उदारता नहीं बरती जाएगी। जो रोगियों का इलाज करते हैं उन्हें इसे बड़ी ही सावधानी के साथ करना चाहिए। इस बारे में विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं और लड़के का इलाज राज्य सरकार के खर्चे पर हो रहा है।'

बिहार: अचानक एक गांव में 30 से अधिक लोग हुए बीमार, जांच के बाद सामने आई चौंकाने वाली वजह

नाक की सर्जरी के जगह कर दी हर्निया की सर्जरी

बताया जा रहा है कि बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सर्जन ने पीड़ित लड़के की नाक की सर्जरी के स्थान पर हर्निया की सर्जरी कर दी। घटना के प्रकाश में आने के बाद, सर्जन ने पहले अपने कृत्य को सही ठहराने की कोशिश की और कहा कि लड़के को हर्निया था और इसे हटाने के लिए सर्जरी की गई। लेकिन बाद में उसने अपनी गलती मान ली। यह गड़बड़ी इसलिए हुई क्योंकि उसी नाम का एक और बच्चा वहां हर्निया की सर्जरी कराने आया था और गलतफहमी में उसने पीड़ित बच्चे की हर्निया की सर्जरी कर दी।

Story Loader