
गोडसे ज्ञानशाला में हो सभी राष्ट्र भक्तों का समावेश।
नई दिल्ली। हिंदू महासभा के एक काम से ग्वालियर शहर एक बार फिर सुर्खियों में हैंं। यहां पर हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के जीवन परिचय को बताने के लिए ज्ञानशाला की शुरुआत की है। अब इस बात को लेकर विवाद हो गया है। इतना ही नहीं विरोधी दलों के नेताओं ने इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार से जवाब देने की मांग की है।
वहीं हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बताया है कि हम चाहते हैं कि गोडसे ज्ञानशाला में सभी राष्ट्र भक्तों का समावेश हो उनकी ज्ञान की बातें बताई जाएं। ताकि गोडसे की विचारधारा के आधार पर युवाओं में देशभक्ति की भावना का विकास हो सके। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हम किसी को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे।
उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे जी ने विभाजन का प्रतिकार क्यों किया। ये बात युवा पीढ़ी को बताने के लिए हमनें हिंदू महासभा भवन में गोडसे ज्ञानशाला की स्थापना की है। यह हमारा निजी भवन है। निजी भवन में हम किसी की भी पूजा करें। इसमें किसी को आपत्ति करने का अधिकार नहीं है।
Updated on:
11 Jan 2021 10:26 am
Published on:
11 Jan 2021 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
