मणिपुर में 10 दिन का लॉकडाउन, डेल्टा वेरिएंट के खतरे को देखते हुए फैसला
नई दिल्लीPublished: Jul 16, 2021 03:25:21 pm
मणिपुर के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सरकार ने प्रदेश में 18 जुलाई 2021 से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। पिछले 24 घंटे में मणिपुर में 1104 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।


Manipur to impose 10 days complete lockdown due to Covid-19 Delta Variant
नई दिल्ली। देश अभी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरी तरह से उबरा भी नहीं है कि तीसरी लहर आने कि संभावना बन गई है। कोरोना के नए नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं और अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो वैक्सीन भी काम करना बंद कर देगी क्योंकि यह वायरस अपने आप को वैक्सीन से लड़ने के लिए तैयार कर रहा है। कई राज्यो में डेल्टा वेरिएंट के नए मामले देखने को मिल रहे हैं जिसे लेकर सरकार भी सतर्क है और जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर ने तांडव मंचाया था, तो तीसरी लहर को आने से पहले रोकना सब सरकारों का पहला काम हो गया है। इस कड़ी में अब मणिपुर में 10 दिनों के कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा की गई है।