11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में भी मरकज जैसा मामला, हिरासत में लिए गए 10 लोग

कोरोना वायरस ( coronavirus ) को लेकर तेजी से बढ़ रहा है खौफ महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के अहमदनगर ( Ahmednagar ) में मरकज जैसा मामला हिरासत में लिए गए 10 लोगों का होगा कोरोना टेस्ट

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) को लेकर पूरी दुनिया में खौफ बढ़ता जा रहा है। भारत ( India ) भी इससे अछूता नहीं है। देश में तेजी से कोरोना संक्रमितों का मामाला बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच चुका है। जबकि, 32 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच महाराष्ट्र ( Maharashtra ) से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसने सनसनी मचा दी है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के अहमदनगर ( Ahmednagar ) में भी निजामुद्दीन स्थित तबलीग जमात के मरकज जैसा मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि अहमदनगर जिले के नेवासा पुलिस थाने में मरकज मस्जिद के ट्रस्ट के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विदेश से आए 10 लोगों को मस्जिद में छिपाकर रखने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लेकर सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने सेक्शन 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस का यह भी कहना है कि इसके अलावा तबलीग जमात के मरकज से उनका कोई संबंध था क्या, इसकी भी जांच अभी चल रही है। यहां आपको बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीग जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद से हड़कंप मच हुआ। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, अन्य शहरों में भी मरकज में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि मकरज में आने वाले सभी लोगों को लताश कर क्वारंटाइन किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग