31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग की चेतावनीः ओडिशा-पश्चिम बंगाल में कम दबाव के चलते होगी भारी बारिश, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के चलते तटीय इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह।

2 min read
Google source verification
monsoon

मौसम विभाग की चेतावनीः ओडिशा-पश्चिम बंगाल में कम दबाव के चलते होगी भारी बारिश, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली। मानसून अब अपने अंतिम दौर में है। कुछ राज्यों में बारिश अब भी मुश्किलें बढ़ा रखी हैं तो कुछ राज्यों में फिलहाल राहत बनी हुई है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक हफ्ते में देश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा। खास तौर पर बंगाल की खाड़ी में उठ कम दबाव के चलते तटीय इलाकों में अच्छी बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, प. बंगाल समेत तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।


ओडिशा में तीन तक भारी बारिश का अलर्ट
ओडिशा में बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंगलवार को कम दबाव का क्षेत्र बनने से शुक्रवार तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर पूर्वी-मध्य और आसपास के इलाकों में बने कम दबाव के क्षेत्र के अगले 36 घंटे में बड़े दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। इसके प्रभाव से बुधवार को राज्य के तटीय जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।


मौसम केंद्र ने कहा कि इसी तरह से दक्षिण और तटीय हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। साथ में, गंजाम, गजपति, पुरी, रायगढ़, कंधमाल, कालाहांडी और कोरापट में गुरुवार और शुक्रवार को तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश की तीव्रता कम होगी. खराब मौसम को देखते हुए मौसम केंद्र ने मछवारों को शुक्रवार तक ओडिशा तट से समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।

दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट
राजधानी दिल्ली में मौसम फिर से करवट लेने की तैयारी में है। हालांकि करवट लेने में एक हफ्ते का समय लेगा। 23 सितंबर को मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 23 से 26 सितंबर तक दिल्ली में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम में यह बदलाव बंगाल की खाड़ी के मध्य पूर्वी भागों में चक्रवाती हवाओं का सिस्टम डिवेलप होने से आएगा। यह सिस्टम पहले समुद्री एरिया में कम दबाव क्षेत्र बनाएगा। उसके बाद डिप्रेशन का रूप लेगा। बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ते हुए इस सिस्टम की वजह से कई जगहों पर बारिश होगी।

हिमाचल में 1217 करोड़ का नुकसान
हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते अब तक 1217 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। यही नहीं मानसून से अब तक यहां 264 मौत भी हो चुकी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक यहां भी फिलहाल एक हफ्ते तक बारिश से ज्यादा राहत नहीं है।

उत्तराखंड में धीमी हुई रफ्तार
भारी बारिश और भूस्खलन की मार झेल रहे उत्तराखंड में मानसून ने अपनी रफ्तार धीमी कर ली है। पिछले तीन दिन से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है, इससे लोगों ने काफी राहत की सांस ली है। जनजीवन भी अब सामान्य हो गया है। हालांकि 27 सितंबर तक यहां अच्छी बारिश की संभावना है।

Story Loader