scriptनेशनल हेराल्ड: स्वामी की याचिका पर राहुल, सोनिया को नोटिस | National Herald Case: Court gives notice to Rahul, Sonia Gandhi on Subramanyam Swami writ | Patrika News
विविध भारत

नेशनल हेराल्ड: स्वामी की याचिका पर राहुल, सोनिया को नोटिस

अदालत ने नेशनल हेराल्ड मामले में सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सोनिया गांधी वराहुल गांधी को नोटिस जारी किया

Aug 28, 2016 / 09:54 am

सुनील शर्मा

Priyanka Rahul Sonia

Priyanka Rahul Sonia

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने नेशनल हेराल्ड मामले में भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को शनिवार को एक नोटिस जारी किया।

स्वामी ने मामले में कांग्रेस पार्टी की साल 2010-11 की बैंलेस शीट तथा कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) से संबंधित कुछ अन्य दस्तावेजों की मांग की थी

महानगर दंडाधिकारी लवलीन ने मामले में आरोपी राहुल व सोनिया गांधी, पार्टी नेता मोतीलाल वोरा तथा ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दूबे, सैम पित्रोदा व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (वाईआई) से स्वामी की याचिका पर एक जवाब दाखिल करने को कहा और मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख चार अक्टूबर मुकर्रर की।



दिल्ली उच्च न्यायालय ने 12 जुलाई को निचली अदालत के उस आदेश को खारिज कर दिया था, जिसमें वित्त मंत्रालय, नगर विकास मंत्रालय, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय, दिल्ली विकास प्राधिकरण तथा कंपनी रजिस्ट्रार से हेराल्ड हाउस से संबंधित दस्तावेज सौंपने का आदेश दिया गया था।

उच्च न्यायालय ने कहा कि दूसरे पक्ष की सुने बिना आदेश को पारित कर दिया गया था। साथ ही स्वामी को उस याचिका को लेकर दोबारा निचली अदालत जाने को कहा गया।

स्वामी ने यंग इंडियन द्वारा एजेएल के अधिग्रहण में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। एजेएल नेशनल हेराल्ड नामक समाचार पत्र का प्रकाशन करती थी। बाद में यंग इंडियन ने एजेएल का अधिग्रहण कर लिया था, जिसमें सोनिया व राहुल गांधी के कुल 76 फीसदी शेयर थे।



स्वामी ने उनपर कथित तौर पर धोखाधड़ी व पैसों की हेरफेरी का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि मात्र 50 लाख रुपये में कंपनी बनाकर यंग इंडियन ने 90.25 करोड़ रुपये वसूलने का अधिकार प्राप्त कर लिया, जो नियमों के खिलाफ है।

स्वामी की शिकायत पर निचली अदालत द्वारा जारी सम्मन को खारिज करने के लिए सोनिया व राहुल गांधी की याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिसंबर 2015 में खारिज कर दिया था।

Home / Miscellenous India / नेशनल हेराल्ड: स्वामी की याचिका पर राहुल, सोनिया को नोटिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो