सूत्रों का दावा है कि वह इंडोनेशिया सहित चार देशों में अपना ठिकाना तलाश रहा था, जहां से उसके अपराध का साम्राज्य चल सके, लेकिन आस्ट्रेलिया से निकलते वक्त ही आस्ट्रेलियाई इंटरपोल और इंडियन इंटरपोल ने इंडोनिशयाई इंटरपोल को सूचित कर दिया था और अंडरवर्ल्ड डॉन अंतत: बाली से गिरफ्तार किया गया।