25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पीएम मोदी पर कांग्रेस, वामपंथियों, समाजवादियों ने किया सुनियोजित हमला’

केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने बीफ पार्टियों का आयोजन और पुरस्कार लौटाने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर वामपंथियों, समाजवादियों एवं कांग्रेसियों का संयुक्त रूप से किया गया हमला करार देते हुए शनिवार को कहा कि मोदी विरोध करने वाले देश की छवि को भी खराब करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Kumar

Oct 31, 2015

केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने बीफ पार्टियों का आयोजन और पुरस्कार लौटाने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर वामपंथियों, समाजवादियों एवं कांग्रेसियों का संयुक्त रूप से किया गया हमला करार देते हुए शनिवार को कहा कि मोदी विरोध करने वाले देश की छवि को भी खराब करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।

भारती ने यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर एकता दौड़ में भाग लेने वालों को संबोधित करते हुए कहा कि बीफ(गोमांस) पार्टियों का आयोजन करना, लोगों को भड़काना और फिर लोगों के भड़कने एवं विरोध करने पर पुरस्कार लौटाना तथा मोदी पर देश का माहौल बिगाडऩे का आरोप लगाना पूरी तरह से प्रायोजित कार्रवाई है।

उन्होंने कहा कि बीफ पार्टियों का आयोजन और पुरस्कार लौटाकर देश की छवि खराब की जा रही है। यह वामपंथियों, समाजवादियों और कांग्रेसियों का मोदी पर पूर्णतया प्रायोजित हमला है। उन्होंने मोदी के नेतृत्व की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि उनके अंदर 'महात्मा गांधी का होशÓ और 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जोशÓ दोनों एक साथ है।

uma bharti

गोरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि देश में तीन बातों से ही गायों की रक्षा की जा सकती है,- गोचर की भूमि का इंतजाम करके, किसानों के घर में गायों का बाड़ा बनाने से और गायों की नस्ल सुधार के माध्यम से।