पिछले कुछ वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी तथा उनकी सरकार समाज में जमीन से जुड़े सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित कर रही हैं। कई बार तो ये ऐसे लोग होते हैं जिनके बारे में हमने कभी सुना भी नहीं होता अथवा जिनके काम की कभी चर्चा नहीं होती।
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से पद्म पुरस्कारों के लिए ऐसे लोगों को नामांकित करने का आग्रह किया है जिन्होंने प्रेरणादायी कार्य किए हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि भारत में बहुत से प्रतिभाशाली लोग जमीनी स्तर पर असाधारण कार्य कर रहे हैं। हम उनमें से बहुतों के बारे में कुछ देख, सुन नहीं पाते। यदि आप भी ऐसे प्रेरणादायी लोगों को जानते हैं तो उन्हें
#PeoplesPadma के लिए नोमिनेट करें। नोमिनेशन की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। उन्होंने अपनी पोस्ट में नोमिनेट करने के लिए एक लिंक
https://padmaawards.gov.in/ भी शेयर किया है।