नई दिल्लीPublished: Jul 10, 2021 10:57:18 pm
Anil Kumar
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर की पूर्वी हवाएं उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ गई हैं और शनिवार रात को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा तथा पूर्वी राजस्थान तक पहुंच रही हैं।
नई दिल्ली। भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के लोगों को अगले 24 घंटों में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को बताया कि पूर्वी हवाओं ने दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियों को अनुकूल बना दिया है और अब अगले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के कुछ हिस्सों के मौसम में बदलाव दिखेगा।