scriptPM Modi provided a new mantra in COVID management - 'Jaha bimar, wahi upchaar' | कोरोना से लड़ाई में PM मोदी नया मंत्र, 'जहां बीमार, वहीं उपचार' से हारेगा अदृश्य दानव | Patrika News

कोरोना से लड़ाई में PM मोदी नया मंत्र, 'जहां बीमार, वहीं उपचार' से हारेगा अदृश्य दानव

locationनई दिल्लीPublished: May 21, 2021 10:41:28 pm

Submitted by:

Mohit sharma

देश में कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस के हमले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों से वर्चुअल संवाद किया।

कोरोना से लड़ाई में PM मोदी नया मंत्र, 'जहां बीमार, वहीं उपचार' से हारेगा अदृश्य मानव
कोरोना से लड़ाई में PM मोदी नया मंत्र, 'जहां बीमार, वहीं उपचार' से हारेगा अदृश्य मानव

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) और ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस ( Mucormycosis ) के हमले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों से वर्चुअल संवाद किया। पीएम मोदी ने इस दौरान जहां बीमार, वहीं उपचार को कोरोना से लड़ाई का नया मूलमंत्र बताया। उन्होंने कहा कि इलाज को मरीज की चौखट तक लाना स्वास्थ्य ढांचे पर बड़े दबाव को काफी हद तक कम कर सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें अभी एक लंबी लड़ाई लडऩी है। बनारस और पूर्वांचल के ग्रामीण इलाकों पर भी बहुत ध्यान देना है। 'जहां बीमार वहीं उपचार', इस सिद्धांत पर माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाकर जिस तरह शहर एवं गांवों में घर-घर दवाएं बांटी जा रही हैं, यह बहुत अच्छी पहल है। इस अभियान को और व्यापक करना है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.