नई दिल्ली। एक ओर 3,500 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (पीएनबी) के भगोड़े आरोपी मेहुल चोकसी खुद को किसी भी तरह के गलत काम में शामिल होने इनकार किया है। तो दूसरी ओर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार चोकसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। एंटीगुआ में अपने गुप्त ठिकाने से मेहुल चोकसी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। उसने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और आधारहीन हैं। उन्होंने बिना किसी आधार के अवैध रूप से मेरी संपत्ति जब्त की।