
गिलगित-बाल्टिस्तान: मुख्य सचिव बाबर हयात तरार ने लोगों से टैक्स पर किए सवाल
नई दिल्ली। पाक-अधिकृत कश्मीर (पीओके) के गिलगित-बालटिस्तान में एक बार फिर माहौल गर्म हो गया। इस बार मामला टैक्स को लेकर है। गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्य सचिव बाबर हयात तरार ने लोगों से टैक्स को लेकर कई सवाल किए। बाबर हयात ने कहा कि आप लोग सरकार को कितना टैक्स देते हैं? हम टैक्स के नाम पर एक रुपया भी सरकार को नहीं देते।
जबरन टैक्स वसूलने के फरमान पर बवाल
बता दें कि पाकिस्तान सरकार के जबरन टैक्स वसूलने के फरमान के खिलाफ गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग काफी समय आवाज उठा रहे हैं। जबरन टैक्स वसूलने का मामला इतना बढ़ गया था कि लोगों ने सड़कों पर आकर जबरदस्त हंगामा और प्रदर्शन किया। यहां तक कि प्रदर्शनकारियों ने बैनर-पोस्टर लेकर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और लाहौर प्रेस क्लब के बाहर 'हम लेकर रहेंगे आजादी' के नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा-हमें जीने दो
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम भी देश के अन्य लोगों की तरह आम लोग हैं, हमें भी जीने का स्वतंत्र रूप से जीने का पूरा हक है।
संयुक्त राष्ट्र तक गई गिलगित-बालटिस्तान की आग
गिलगित-बालटिस्तान का मामला इतना बढ़ गया कि उसकी आवाज संयुक्त राष्ट्र में भी सुनाई दी। संयुक्त राष्ट्र पीओके के मानवाधिकार उल्लंघन पर अपनी पहली रिपोर्ट जारी की और इन उल्लंघनों की अंतरराष्ट्रीय जांच कराने को कहा।
विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया
जिस पर विदेश मंत्रालय ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि संपूर्ण जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। पाकिस्तान ने भारत के इस राज्य के एक हिस्से पर अवैध और जबरन कब्जा कर रखा है। बता दें कि गिलगित-बालटिस्तान में पिछले काफी समय से आजादी की आवाजें भी उठ रही हैं। यहां के लोग काफी समय से एक अपनी आजादी की मांग कर रहे हैं।
Published on:
15 Jun 2018 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
