
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट गंभीर चिंता का विषय।
नई दिल्ली। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी पर महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री और आरपीआई नेता रामदास अठावले ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय मंत्री ने देश के संवैधानिक प्रमुख से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आरपीआई की ओर से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट को एक गंभीर मामला बताया है। ज्ञापन के जरिए उन्होंने बताया है कि महाराष्ट्र सरकार को हटाने तक इस मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। राष्ट्रपति ने उनसे इस मुद्दे पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
इससे पहले रामदास अठावले ने कहा था कि उद्धव सरकार को गिराने की जरूरत नहीं है। अपनी कारगुजारियों की वजह से महाराष्ट्र सरकार खुद ब खुद गिर जाएगी।
Updated on:
25 Mar 2021 12:03 pm
Published on:
25 Mar 2021 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
