30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दिलवाले’ नहीं हटाई तो फूंक देंगे सिनेमा हालः संगीत सोम सेना

मेरठ में संगीत सोम सेना के कार्यकर्ताओं ने शाहरूख की फिल्म दिलवाले को सिनेमा हॉल से हटाने की धमकी दी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Dec 20, 2015

ShahRukh Khan film Dilwale protest

ShahRukh Khan film Dilwale protest

लखनऊ। शाहरूख खान के असहिष्णुता के बयान को लेकर देश भर में विरोध जारी है। मेरठ में संगीत सोम सेना के कार्यकर्ताओं ने शाहरूख की फिल्म दिलवाले को सिनेमा हॉल से हटाने की धमकी दी। विरोध को लेकर पुलिस व सिनेमा संचालकों के संगठन से भी सेना कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई।

विरोधकर्ताओं ने प्रबंधन को 48 घंटे में फिल्म नहीं उतारने पर सिनेमाहाल को फूंकने की चेतावनी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार संगीत सिंह सोम सेना के कार्यकर्ता शुक्रवार शाम एकत्र होकर दीपक सिनेमा पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस भी सिनेमा हाल पहुंच गई। संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म दिलवाले का प्रदर्शन तुरंत बंद करने की मांग की। इस पर संचालकों ने मना कर दिया।

इसी बात को लेकर सोम सेना कार्यकर्ताओं व पुलिस में तीखी नोंक-झोंक हो गई। इसी दौरान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि 48 घंटे में दिलवाले फिल्म नहीं उतारी गई तो सिनेमाहाल को आग के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस ने सिनेमाहाल प्रबंधन अशोक त्यागी की शिकायत पर संगठन प्रदेशाध्यक्ष व लगभग एक दर्जन अज्ञात लोगों पर बदसलूकी व धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि फिल्म का देशभर में कई स्थानों पर विरोध किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader