scriptBihar School Examination Board OFFS की सेकंड कट-ऑफ लिस्ट 2020 जारी, देखें ofssbihar.in | Second cut-off list of Bihar BSEB OFSS released 2020, see ofssbihar.in | Patrika News
विविध भारत

Bihar School Examination Board OFFS की सेकंड कट-ऑफ लिस्ट 2020 जारी, देखें ofssbihar.in

Bihar School Examination Board, BSEB ने एकेडमिक सेशन 2020-2021 के लिए 12वीं में दाखिले के लिए OFSS की सेकेंड कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी
जिसका ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। स्टूडेंट्स कट आफ लिस्ट को ofssbihar.in पर देख सकते हैं

नई दिल्लीAug 25, 2020 / 08:26 pm

Mohit sharma

Bihar School Examination Board OFFS की सेकंड कट-ऑफ लिस्ट 2020 जारी, देखें ofssbihar.in

Bihar School Examination Board OFFS की सेकंड कट-ऑफ लिस्ट 2020 जारी, देखें ofssbihar.in

नई दिल्ली। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने एकेडमिक सेशन सत्र 2020-2021 के लिए 12वीं में दाखिले के लिए (Online Facilitation System for Students) OFSS की सेकेंड कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है, जिसका ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। स्टूडेंट्स कट आफ लिस्ट को ofssbihar.in पर देख सकते हैं।

हवाई सफर के दौरान यात्री हुआ Corona संक्रमित तो इलाज पर 4.8 करोड़ रुपए खर्च करेगी Airline

 

https://twitter.com/officialbseb/status/1297725294518792192?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि BSEB ने पहली कट आॅफ लिस्ट बीती सात अगस्त को ही जारी की थी। जबकि BSEB OFSS की सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट 2020 के कैंडिडेट्स का नामांकन 25 से 29 अगस्त के बीच कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड अपनी तीसरी मेरिट जिस्ट आने वाली 29 अगस्त के बाद जारी करेगा।

Unlock-4: क्या एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज? जाने क्या है Health Department का जवाब

https://twitter.com/officialbseb/status/1297000374012764160?ref_src=twsrc%5Etfw

Arvind Kejriwal government की केंद्र से अपील- Delhi में बहाल की जाए Metro Services

स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (OFSS) स्टूडेंट्स को राज्य के सभी 38 जिलों में बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) से एफिलिएटेड और बिहार बोर्ड से मान्यता प्राप्त विभिन्नArts / Science / Commerce / in colleges / schools/Agriculture के इंटरमीडिएट पाठ्यक्रमों (Intermediate Courses) में दाखिला ले सकते हैं।

Home / Miscellenous India / Bihar School Examination Board OFFS की सेकंड कट-ऑफ लिस्ट 2020 जारी, देखें ofssbihar.in

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो