scriptबनारस में सुभाष चंद्र बोस मंदिर का उद्घाटन आज | Subhash Chandra Bose temple inaugurated today in Banaras | Patrika News
विविध भारत

बनारस में सुभाष चंद्र बोस मंदिर का उद्घाटन आज

दलित महिला को बनाया जाएगा मंदिर की पुजारी
सुबह आरती के साथ होगी भारत माता की प्रार्थना
मंदिर में नेताजी की आदम कद प्रतिमा

नई दिल्लीJan 23, 2020 / 11:17 am

Navyavesh Navrahi

netaji_subhash_mandir.jpg
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर बने एक मंदिर का उद्घाटन आज होगा। आज नेताजी की 123वीं जयंती भी है। यह मंदिर आजाद हिंद मार्ग पर सुभाष भवन में स्थित है। इसका उद्घाटन वरिष्ठ आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार करेंगे।
राजनाथ सिंह बोले, जम्मू-कश्मीर के बच्चे राष्ट्रवादी, उन्हें गलत दिशा में भेजने वाले दोषी

दलित महिला होगी पुजारी

सूत्रों के अनुसार, मंदिर में मुख्य पुजारी के रूप में एक दलित महिला होगी और सुबह की आरती भारत माता की प्रार्थना के साथ होगी।
कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी शामिल

मंदिर में होगी नेताजी की आदम कद प्रतिमा

यह मंदिर सुभाष भवन के सामने अहाते में स्थित है और इसमें सुभाष चंद्र बोस की काले ग्रेनाइट से बनी एक आदमकद प्रतिमा है। मंदिर के चारों ओर की सीढ़ियों को लाल और सफेद रंग में रंगा गया है।
बिहार में तीन दिन तक बंद रहेंगी दवा दुकानें

रंगों का महत्व

मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ. राजीव ने कहा, ‘लाल रंग क्रांति का प्रतीक है जबकि सफेद शांति के लिए और काला ताकत के लिए है।”

Home / Miscellenous India / बनारस में सुभाष चंद्र बोस मंदिर का उद्घाटन आज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो