नई दिल्लीPublished: Jun 05, 2021 01:08:51 pm
Shaitan Prajapat
तमिलनाडु में 14 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया। राज्य सरकार की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राशन, सब्जी, फल, फूल और मांस की दुकानों को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे के बीच खोलने की अनुमति होगी।
नई दिल्ली। महामारी कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है। जहां पर तालबंदी की अवधि समाप्त हो रही है, वहां पर लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में 14 जून तक सुबह 6 बजे तक तालाबंदी रहेगी। इसके लिए ही जहां पर कोविड के ज्यादा मामले आ रहे है, वहां तालाबंदी के साथ कड़े नियम भी लागू किए गए है।