scriptCoronavirus Update 1 20 lakh new cases in 24 hours in the country | Corona Update: दो महीने बाद कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ी गिरावट, नए मामलों से ज्यादा रिकवरी, मौत पर चिंता बरकरार | Patrika News

Corona Update: दो महीने बाद कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ी गिरावट, नए मामलों से ज्यादा रिकवरी, मौत पर चिंता बरकरार

locationनई दिल्लीPublished: Jun 05, 2021 10:55:28 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

करीब दो महीने बाद कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 1.20 लाख नए केस सामने आए हैं, जो बीते 58 दिनों में सबसे कम है।

Coronavirus Update
Coronavirus Update

नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए देश के करीब सभी राज्यों में कड़े नियमों के साथ लॉकडाउन लगाया गया। जिसका असर बीते कुछ दिनों में नजर आ रहा है। बीते कई हफ्तों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है, लेकिन कोविड से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1.21 लाख से अधिक नए कोरोना केस सामने आए है। करीब दो महीने में अब तक एक दिन में सबसे कम नए केस हैं। हालांकि, कोविड संक्रमितों से मरने वालों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 3380 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.