scriptnational indigenous children vaccine may come this month | तीसरी लहर से पहले खुशखबरी: इस महीने आ सकती है बच्चों की स्वदेशी वैक्सीन | Patrika News

तीसरी लहर से पहले खुशखबरी: इस महीने आ सकती है बच्चों की स्वदेशी वैक्सीन

locationनई दिल्लीPublished: Jun 05, 2021 09:02:35 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चर्चा हो रही है। इसी बीच राहत की खबर आ रही है कि बच्चों के लिए जल्द वैक्सीन उपलब्ध करने की तैयारी हो रही है। सरकार के मुताबिक, जायडस कैडिला के टीके को जल्द मंजूरी दी जा सकती है।

children vaccine
children vaccine

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में काफी तबाही मचा रही है। हालांकि अब यह धीरे-धीरे धीमी पड़ रही है। अब कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि यह बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगी। इसी बीच राहत की खबर आ रही है कि बच्चों के लिए जल्द वैक्सीन उपलब्ध करने की तैयारी हो रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसी महीने देश के बच्चों को वैक्सीन मिल जाएगी। सरकार के मुताबिक, जायडस कैडिला के टीके को जल्द मंजूरी दी जा सकती है। जिसके परीक्षण 12-18 साल की आयु के बच्चों पर भी हुए हैं। अगले चरण में कैडिला 12 साल से कम उम्र के बच्चों पर परीक्षण करेगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.