scriptVande Bharat Mission: विदेश में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी जारी, 31 उड़ानों से 6037 लोग लौटे | Vande Bharat Mission: 6,037 stranded Indians airlifted in 31 flights | Patrika News
विविध भारत

Vande Bharat Mission: विदेश में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी जारी, 31 उड़ानों से 6037 लोग लौटे

देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 17 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है
विदेशों में फंसे नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए केंद्र सरकार ने वंदे भारत मिशन शुरू किया है
इस मिशन के अंतर्गत एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 31 उड़ानों का संचालन किया हैं

May 12, 2020 / 06:18 pm

Mohit sharma

Vande Bharat Mission: विदेश में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी जारी, 31 उड़ानों से 6037 लोग लौटे

Vande Bharat Mission: विदेश में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी जारी, 31 उड़ानों से 6037 लोग लौटे

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) की रोकथाम के लिए 17 मई तक के लिए लॉकडाउन ( Lockdown ) लागू किया गया है।

ऐसे में विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों ( Indian citizens ) को स्वदेश लाने के लिए केंद्र सरकार ( Central Goverment ) ने वंदे भारत मिशन शुरू किया है।

इस मिशन के अंतर्गत अब तक विदेशों में फंसे 6037 लोगों को वापस लाया जा चुका है।

भारतीयों को विदेश से लाने के लिए भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ( Air India ) और उसकी सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 31 उड़ानों का संचालन किया हैं।

तेलंगाना सीएम राव का दावा— अगस्त तक बन जाएगी कोरोना की वैक्सीन, पीएम मोदी दी जानकारी

ff_1.png

आपको बता दें कि भारत ने सात मई से दुनिया के सबसे बड़े हवाई बचाव कार्यों में से एक की शुरुआत की है।

वंदे भारत मिशन के अनुसार पहले हफ्तें में 12 देशों में फंसे 14,800 भारतीयों को वापस लाने के लिए ये दोनों एयरलाइंस सात दिनों में 64 उड़ानों का संचालन करेंगी।

इस दौरान कुल मिलाकर 190,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को इस एयरलिफ्ट ऑपरेशन के तहत वापस लाए जाने की उम्मीद है।

इसकी तुलना में अगर तीन दशक पहले के ऑपरेशन की बात करें तो एयर इंडिया ने एयरलाइनों के एक समूह का नेतृत्व किया था, जिसमें करीब 111,711 भारतीयों को वापस लाया गया था।

लुधियाना में RPF के 14 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, पंजाब सरकारी की बढ़ी मुसीबत

uu.png

Lockdown 3.0: बिहार से बेटी के इलाज के लिए आया परिवार दिल्ली में फंसा, लगाई मदद की गुहार

इस कार्य में भारतीय वायुसेना शामिल थी। यह उस समय की बात है जब इराक ने 1990 में कुवैत पर हमला कर दिया था और वहां फंसे भारतीयों को वापस लाना पड़ा था।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान जिन देशों में भारतीय नागरिक फंसे हैं उनमें अमरीका, कुवैत, फिलीपींस, लंदन, बांग्लादेश, सिंगापुर, सऊदी अरब, UAE और मलेशिया आदि शमिल हैं।

Home / Miscellenous India / Vande Bharat Mission: विदेश में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी जारी, 31 उड़ानों से 6037 लोग लौटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो