
लखीसराय के एक गांव में लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार।
नई दिल्ली। बिहार में पहले चरण का वोटिंग (Bihar Election 2020) जारी है। दो घंटे में तकरीबन सात प्रतिशत मतदान हो चुके हैं। कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। लेकिन, इसी बड़ी खबर लखीसराय से सामने आ रही है। यहां के बालगुदार गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
मतदान का बहिष्कार
जानकारी के मुताबिक, बालगुदार गांव में मतदान केन्द्र 115 पर लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है। प्रजाइडिंग ऑफिसर मोहम्मद इकबाल हक ने कहा कि इस मतदान केन्द्र पर लोग वोट देने के लिए नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि यहां के खेल मैदान में सरकार म्यूजियम बना रही है, जिसका ये लोग विरोध कर रहे हैं। लिहाजा, यहां के लोगों ने मतदान न करने का फैसला किया है। हालांकि, लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, ग्रामीणों का साफ कहना है कि वह मतदान नहीं करेंगे।
Published on:
28 Oct 2020 10:59 am

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
