विविध भारत

Weather Alert: 31 दिसंबर तक बर्फीली हवाओं की जद में दिल्ली, इन राज्यों में जानिए मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी
मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक जताई भयंकर सर्दी की उम्मीद

नई दिल्लीDec 29, 2020 / 06:20 pm

Mohit sharma

Weather Alert: 31 दिसंबर तक बर्फीली हवाओं की जद में दिल्ली, जानें इन राज्यों में मौसम का हाल

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली ( Cold in Delhi ) समेत समूचे उत्तर भारत ( Cold in North India ) में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ( IMD ) ने चेतावनी दी है कि फिलहाल सर्दी का असर ऐसे ही बना रहेगा। मौसम विभाग का स्पष्ट संकेत है कि इस बार नए साल का स्वागत बर्फीली हवाओं ( Cold Wave in Delhi ) के बीच किया जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 31 दिसंबर तक सर्दी ऐसे ही सताती रहेगी, लेकिन एक जनवरी के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Weather Update: बर्फीली हवाओं के आगोश में रहेगी दिल्ली, जानें नए साल पर पड़ेगी कितनी ठंड?

https://twitter.com/ANI/status/1343831079153614849?ref_src=twsrc%5Etfw

न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज

भारत मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों के भीतर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई है। जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले 2-3 दिन तक सर्दी के साथ के साथ कोहरा पड़ने की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल ठंडी हवाओं को दौर जारी है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

मौसम विभाग की अपील- ठिठुरन भरी ठंड में शराब पीने से करें परहेज, जानिए वजह

https://twitter.com/ANI/status/1343830453321535488?ref_src=twsrc%5Etfw

बर्फीली हवाओं का दौर जारी रहेगा

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी में फिलहाल अगले दो दिनों तक बर्फीली हवाओं का दौर जारी रहेगा। पिछले दो दिनों की बात करें तो मौसम विभाग ने सफदरजंग में सोमवार रात को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस और रविवार रात को 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोधी रोड मौसम केंद्र ने न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस और 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भारत सरकार अलर्ट, गृह मंत्रालय ने जारी किए निर्देश

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yddzi
Coronavirus Crisis में फीका रहेगा नए साल का जश्न, इस राज्य में सरकार ने लिया बड़ा फैसला
31 दिसंबर को तापमान में गिरावट

मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 31 दिसंबर को तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके साथ दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है।

Home / Miscellenous India / Weather Alert: 31 दिसंबर तक बर्फीली हवाओं की जद में दिल्ली, इन राज्यों में जानिए मौसम का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.