7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal : बुजुर्ग महिला के निधन पर अमित शाह ने जताया दुख, कहा – TMC के गुंडों ने की थी बेरहमी से पिटाई

अमित शाह ने अपने ट्विट में कहा है कि अब पश्चिम बंगाल हिंसामुक्त भारत और महिलाओं के लिए सुरक्षित राज्य की लड़ाई लड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
amit shah

टीएमसी के गुंडों ने की थी बुजुर्ग महिला की पिटाई।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के बीच भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की 85 वर्षीय मां के निधन के बाद वहां की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। बीजेपी के नेताओं ने इस मुद्दे को जोर—शोर से उठाना शुरू कर दिया है। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विट कर कहा है कि बंगाल की बेटी शोवा मजुमदार जी के निधन से मैं बहुत दुखी हूं।

उन्होंने अपने ट्विट में सख्त नाराजगी जताते हुए कहा है कि मृतक बुजुर्ग महिला बीजेपी कार्यकर्ता की मां थी और टीएमसी के गुंडों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की थी।

ममता दीदी की बढ़ी मुसीबत

अमित शाह ने अपने ट्विट में बताया है कि उनके परिवार का दर्द और घाव लंबे समय तक ममता दीदी को परेशान करेगा। अब पश्चिम बंगाल हिंसामुक्त भारत के लिए लड़ेगा। बंगाल हमारी बहनों और माताओं के लिए एक सुरक्षित राज्य की लड़ाई लड़ेगा।

बुजुर्ग महिला की पिटाई का आरोप TMC पर

बता दें कि एक माह पहले पश्चिम बंगाल उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से शोवा मजुमदार की पिटाई की थी। टीएमसी कार्यकर्ताओं की पिटाई से वह उबर नहीं पाईं। इस घटना के एक महीने बाद आज बीजेपी कार्यकर्ता की 85 वर्षीय मां शोवा ने दम तोड़ दिया।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग