scriptCorona Cases In World: दुनियाभर में एक दिन में रिकॉर्ड 3.48 लाख नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या 3.67 करोड़ पार | Corona Cases In World: A Record 3.48 Lakh New Cases Registered In A Day Worldwide, Number Of Infected Crosses 3.67 Crore | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Corona Cases In World: दुनियाभर में एक दिन में रिकॉर्ड 3.48 लाख नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या 3.67 करोड़ पार

HIGHLIGHTS

Coronavirus Cases In World: पूरी दुनिया में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.48 लाख नए केस सामने आए हैं, जबकि 6424 लोगों की जान गई है।
दुनियाभर में अब तक कोरोना महामारी से 3.67 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 10.66 लाख लोगों की जान जा चुकी है।

नई दिल्लीOct 09, 2020 / 05:36 pm

Anil Kumar

coronavirus

Corona Cases In World: A Record 3.48 Lakh New Cases Registered In A Day Worldwide, Number Of Infected Crosses 3.67 Crore

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है और हर दिन यह वायरस खतरनाक होता जा रहा है। कोरोना वायरस का खतरा दुनियाभर में एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पूरे विश्व में 214 देशों को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस ( Coronavirus Case ) के मामलों में हर दिने तेजी देखी जा रही है। आलम ये है कि अब एक दिन में रिकॉर्ड 3.48 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं।

वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.48 लाख नए केस सामने आए हैं, जबकि 6424 लोगों की जान गई है। रिपोर्ट के अनुसार, बीते एक दिन में भारत, अमरीका, ब्राजील, फ्रांस, अर्जेंटीना, रूस और कोलंबिया में सबसे अधिक कोरोना मरीजों की संख्या दर्ज की गई है।

World Post Day: यहां समुद्र के नीचे बना है पोस्ट ऑफिस, तैराक ही डाल पाते हैं चिट्ठियां

दुनियाभर में अब तक कोरोना महामारी से 3.67 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 10.66 लाख लोगों की जान जा चुकी है। सबसे अच्छी बात ये है कि मरने वालों का ये आंकड़ा कुल संक्रमित मरीजों का महज 2.90% है। पूरी दुनिया में अब तक 2.76 करोड़ कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जो कि कुल संक्रमित मरीजों का 75% से अधिक है। वर्तमान समय में पूरी दुनिया में 80 लाख से अधिक सक्रिय केस हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7wq6b8

अमरीका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित

बता दें कि अमरीका कोरोना महामारी ( Corona Case In America ) से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश है। कोरोना संक्रमितों की संख्या की बात करें तो अमरीका पहले पायदान पर है, जबकि भारत दूसरे स्थान पर है। अमरीका में पिछले 24 घंटों में 54 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही यहां पर कोरोना के 78,31,457 केस हो चुके हैं, जबकि 217,661 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत की बात करें तो कोरोना के 69,03,806 केस हैं जबकि 1,06,554 लोगों की मौत हो चुकी है।

World Sight Day 2020: विश्व दृष्टि दिवस पर जानें आंखों से जुड़ी 5 कॉमन समस्याएं और उनसे निजात पाने के उपाय

पिछले 24 घंटों में ब्राजील में 27 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 50,29,539 हो गई है, जबकि 1,49,034 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसके बाद संक्रमण के मामले में रूस चौथे स्थान पर है। रूस में अब तक 12,60,112 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 22,056 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोलंबिया में 8,86,179 केस आ चुके हैं हैं जबकि 27,331 लोगों की मौत हुई है।

ये हैं कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश

देश का नाम कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या कोरोना से मृत लोगों की संख्या
अमरीका7,833,763217,738
भारत6,906,151106,521
ब्राजील5,029,539149,034
रूस1,260,11222,056
पेरू838,61433,098
स्पेन872,27632,562
चिली473,30613,070
ब्रिटेन530,11342,445
मैक्सिको799,18882,726
इटली3,22,75135,968
ईरान479,82527,419
पाकिस्तान316,3516,535
सऊदी अरब337,2434,923
तुर्की327,5578,553

Home / world / Miscellenous World / Corona Cases In World: दुनियाभर में एक दिन में रिकॉर्ड 3.48 लाख नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या 3.67 करोड़ पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो